'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने 'What Jhumka' पर लगाए जोरदार ठुमके, हर्षाली मल्होत्रा को फैंस ने बताया - जूनियर आलिया भट्ट

Published : Aug 03, 2023, 01:39 PM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 02:03 PM IST
Harshali Malhotra

सार

बजरंगी भाईजान की मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के 'व्हाट झुमका' ( What Jhumka) डांस की कॉपी करते हुए वीडियो क्लिप शेयर की है। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Munni of Bajrangi Bhaijaan danced on What Jhumka । सलमान खान ( Salman Khan ) की मूवी 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी अब जवान हो गईं हैं । मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा ( Harshaali Malhotra ) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी शॉर्ट क्लिप शेयर करके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा देती है । हाल ही में एक्ट्रेस ने  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  ( rocky aur rani ki prem kahani )  फिल्म का गाना ‘व्हाट झुमका’ पर रील शेयर की है।

मुन्नी ने 'व्हाट झुमका' पर दिखाए डांस मूव्स

हर्षाली मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के 'व्हाट झुमका' ( What Jhumka) डांस की कॉपी करते हुए रील बनाईी  है। हर्षाली ने इस क्लिप को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Going with the trend.. What Jhumka ? " ।उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

 

 

 

हर्षाली मल्होत्रा की मुन्नी नाम से बनी पहचान

हर्षाली मल्होत्रा ​ ने साल 2015 में 'बजरंगी भाईजान' ( Bajrangi Bhaijaan ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया । सुपरस्टार सलमान खान की ये मूवी उस साल सुपरहिट हुई थी। वहीं मुन्नी की मासूमियत आज भी लोगों को लुभाती है। यही वजह है कि आज तक हर्षाली को 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी के नाम से जाना जाता है। एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री की थी, लेकिन अब वह बड़ी हो गई है । सोशल मीडिया पर उसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी  है ।  हर्षाली को इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

 एक्ट्रेस कीे हालिया पोस्ट को तकरीबन 8 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं यूजर्स ने उनके इस परफॉरमेंस को पसंद भी किया है। एक शख्स ने उनके इस परफॉरमेंस को देखकर जूनियर आलिया भट्ट बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुन्नी बड़ी हो गई। 

ये भी पढ़ें-

OMG 2 Trailer : शिव का दूत बन भक्त की रक्षा करने आए अक्षय कुमार, धांसू एंट्री से किया इम्प्रेस

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?