जब सलमान खान के पापा की मोहब्बत में पागल थी ये एक्ट्रेस तो इनके खौफ के कारण छुप जाती थी कार में

एंटरटेनमेंट डेस्क. हेलन ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब वह सलीम खान के प्यार में थी तो उनकी पहली पत्नी सलमा से बचने के लिए खुद को कार में छुपा लेती थी। ये बातें अरबाज खान के चैट शो में शेयर की।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 19, 2023 7:51 AM IST
16

सलमान खान की सौतेली मां हेलन हाल ही में अरबाज खान के चैट शो द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपने अफेयर के ऐसे राज खोले जो पहले किसी ने नहीं सुने थे।

26

हेलन, सलीम खान के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि वह सलमा खान को चोट नहीं पहुंचाती थी। 

36

हेलन ने बताया- शुरुआत में मैं क्या करती थी, जब मैं बैंडस्टैंड के पास से गुज़ती थी और मुझे पता होता था कि कभी-कभी सलमा बालकनी में खड़ी होती हैं, तो मैं तुरंत नीचे झुक जाती थी ताकि वह देख न सकें और सोचे कि कार खाली है। मैं उनकी इतनी इज्जत रखती थी। 

46

हेलन ने शो में अपनी बॉन्डिंग के लिए सलमा खान को सारा श्रेय दिया। उन्होंने कहा- मैं जानती हूं कि वो उस वक्त किस दौर से गुजरी थी। हालांकि, आज की बात करें तो हेलन और सलमा के बीच शानदार बॉन्डिंग है। 

56

सलीम खान 1964 में सलमा खान उर्फ सुशीला चरक के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के 4 बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा है। लेकिन 1981 में उन्होंने दूसरी शादी हेलन के साथ की। फिर दोनों ने अर्पिता खान को गोद ले लिया।

66

ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे लेकिन सलमा और हेलन के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। वे हमेशा मिल-जुलकर और फैमिली फंक्शन के दौरान एक-दूसरे का ध्यान रखती हैं। इसी तरह अर्पिता भी अपने सौतेले भाई-बहनों के काफी करीब हैं। 

ये भी पढ़ें..
सलमान-शाहरुख एक बार फिर मचाएंगे BOX OFFICE पर हंगामा, इस दिन शुरू करेंगे Tiger 3 की शूटिंग

48 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को है Deewar-Sholay ठुकराने का मलाल, बताया क्यों नहीं कर पाए ये फिल्में

क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos