2025 में इन 10 कपल ने की शादी, एक तो 23 साल लिव-इन में रहने के बाद बंधा बंधन में

Published : Dec 23, 2025, 07:00 AM IST

2025 कईयों के लिए थोड़ा बुरा तो थोड़ा अच्छा रहा। फिल्मों और टीवी से जुड़े कई सेलेब्स के लिए 2025 बहुत ही खास रहा। कई सेलेब्स की जिंदगी का नया फेज शुरू हुआ। किसी की जिंदगी का दूसरा सफर शुरू हुआ तो किसी को अपना मनपसंद साथी मिला। कई सेलेब्स ने शादी की।

PREV
15
संदीप बसवाना-अश्लेषा सावंत और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी

 क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने इसी साल नवंबर में शादी की। बता दें कि कपल शादी से पहले 23 साल से लिव-इन में रह रहे थे। वहीं, बालिका वधू के नाम से फेमस अविका गौर ने इसी साल सितंबर में बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की। ये शादी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर हुई।

25
समांथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरु और प्रिया बनर्जी-प्रतीक बब्बर

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज निदिमोरु से शादी की। दिसंबर में कपल ने शादी की। दोनों की ये दूसरी वेडिंग है। वहीं, प्रतीक बब्बर ने फरवरी में गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की। ये शादी मुंबई में उनकी मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी।

ये भी पढ़ें... 2025 में नहीं आई इन 7 साउथ स्टार्स की कोई भी फिल्म, 4 का दिखेगा 2026 में जलवा

35
जैनब रावजी-अखिल अक्किनेनी

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने इसी साल जून एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से इसी साल जून में शादी की। कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

45
प्राजक्ता कोली-वृषांक खनाल और सारा खान-कृष पाठक

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से इसी साल फरवरी में शादी की। ये शादी कर्जत में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 13 साल डेट किया। वहीं, एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर कृष पाठक से इसी साल दिसंबर में शादी की। इसके पहले दोनों ने अक्टूबर में रिजिस्टर्ड मैरिज की थी। कपल ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी की।

55
आशना श्रॉफ-अरमान मलिक और देव जोशी-आरती

पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से इसी साल जनवरी में शादी की। दोनों की लव स्टोरी लंबे समय से चर्चा में थी। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी। वहीं, टीवी शो बालवीर से फेमस हुए एक्टर देव जोशी ने वे इसी साल फरवरी में अपनी गर्लफ्रेंड आरती से शादी। ये शादी नेपाल में हुई थी। इसमें बस करीबी ही शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें... 2025 में शुरू और बंद हुए ये 8 टीवी सीरियल, एक पर तो 35 दिन में ही लगा ताला

Read more Photos on

Recommended Stories