क्या शाहरुख खान के ब्लैंक चेक में गौतम गंभीर ने भर दी रकम, KKR में वापसी पर SRK का रिएक्शन

Published : May 05, 2024, 03:47 PM IST
Shahrukh Khan On Gautam Gambhir Return To KKR

सार

Shahrukh Khan On Gautam Gambhir Return To KKR. इन दिनों हर तरफ आईपीएल 2024 की धूम मची हुई है। इसी बीच खबर आई है कि क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी कर ली है। इस पर शाहरुख का धांसू कमेंट आया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों हर तरफ सिर्फ आईपीएल 2024 (IPL 2024) ही छाया हुआ है। आम से लेकर खास तक इन दिनों सिर्फ आईपीएल का मजा ले रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को लेकर धांसू खबर सामने आ रही है। बता दें कि शाहरुख की टीम आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह इसलिए कि टीम में बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही इसमें उनके मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बहुत बड़ा योगदान है। इसी बीच गंभीर की केकेआर में वापसी के बारे में शाहरुख ने खुलकर बात की। बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख ने गंभीर को एक ब्लैंक चेक दिया था और कहा था टीम में वापसी करने के लिए जितनी रकम चाहो भर लो।

सुपर जॉयंट्स को मेंटर कर रहे थे गौतम गंभीर

इससे पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जॉयंट्स को मेंटर कर रहे थे। इसी साल वे शाहरुख खान की टीम में लौटे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था शाहरुख ने गौतम से अपने बंगल मन्नत पर मुलाकात की थी और उन्हें टीम में लौटने के लिए ब्लैंक चेक दिया था। आपको बता दें कि जब गौतम, शाहरुख की टीम मेंटर थे तो टीम 2 बार जीती थी।

क्या बोले शाहरुख खान

हाल ही में शाहरुख खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से गौतम गंभीर की वापसी और अन्य चीजों के बारे में बात की। उन्होंने कहा-वह थोड़ा फ्री होने की कोशिश कर रहा है। वह 8 साल से हमारे साथ हैं और भगवान ने चाहा तो अगले 20 साल तक हमारे ही साथ रहेगा। गौतम गंभीर के हमारे साथ वापस आने की सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वह हमें छोड़कर चले गए। आप जानते हैं कुछ फ्रेंडशिप ऐसी होती हैं जो चाहे कुछ भी हो बनी रहती हैं। उन्होंने गंभीर को लेकर कहा कि चाहे वह हमारी टीम में हों या किसी और टीम को सलाह दे रहे हों,उनसे कभी कोई दुश्मनी या कॉम्पिटिशन नहीं रहा। बता दें कि शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स 14 प्वाइंट के साथ आईपीएल 2024 के लीडरबोर्ड पर दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें...

नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका

कौन है ये एक्टर जो 20 साल तक दूसरे की पत्नी को अपनी बीवी समझकर साथ रहा

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह