अनंत अंबानी ने खुद फोन किया, पर इस वजह से उनकी शादी में नहीं पहुंची कंगना रनौत

Published : Aug 25, 2024, 02:25 PM IST
Why Kangana Ranaut Not Attend Anant Ambani Wedding

सार

कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनंत अंबानी ने उन्हें अपनी शादी में खुद बुलाया था, लेकिन वे अपने भाई की शादी में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सकीं। कंगना ने यह भी कहा कि वे आमतौर पर फ़िल्मी शादियों में जाना पसंद नहीं करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ हुई। इस शादी के फंक्शन लगभग 5 महीने (मार्च में जामनगर में हुई प्री-वेडिंग बैश से लेकर जुलाई में शादी तक) चले और बॉलीवुड से सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय समेत लगभग हर स्टार इस शादी का साक्षी बना। हालांकि, एक्ट्रेस कंगना रनौत इस शादी में शामिल नहीं हुई थीं। अब अनंत-राधिका की शादी के डेढ़ महीने बाद कंगना ने इसमें शामिल ना होने की वजह बताई है।

अनंत अंबानी की शादी में क्यों नहीं पहुंची कंगना रनौत

कंगना रनौत ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि अनंत अंबानी ने खुद फोन कॉल कर उन्हें अपनी शादी में इनवाइट किया था, लेकिन वे इस शादी में नहीं जा पाईं और इसकी वजह भी उन्होंने अनंत अंबानी को फोन कॉल पर पहले ही बता दी थी। बकौल कंगना, "मेरे पास अनंत अंबानी का कॉल आया था और वह बहुत अच्छा लड़का है। उसने मुझसे कहा- 'मेरे शादी में आना।' मैंने कहा- 'मेरे घर में शादी है।' वह बहुत ही शुभ दिन था और मेरा छोटा भाई शादी कर रहा था।"

कंगना रनौत फ़िल्मी शादियां अटेंड नहीं करतीं

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने इसी बातचीत में यह दावा भी किया कि आमतौर पर वे फ़िल्मी शादियों में शामिल नहीं होती हैं । वे कहती हैं, "खैर, ऐसे भी मैं अवॉयड करती हूं ज्यादा फ़िल्मी शादियों में जाना।"

'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में ना केवल उन्होंने लीड रोल निभाया है, बल्कि वे इस फिल्म की डायरेक्टर भी हैं और प्रोड्यूसर भी वही हैं। उन्होंने यह फिल्म अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनाई है। फिल्म की कहानी 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी के बारे में हैं और कंगना इसमें इंदिरा गांधी का ही रोल कर रही हैं। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमण और महिमा चौधरी की भी अहम् भूमिका हैं। यह फिल्म 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें…

हर दिन एवरेज 50 करोड़+ कमा रही 'Stree 2', जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन

उसने कमरे में बुलाकर..., कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने डायरेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह