बैकलेस जिम वियर में हसीना ने ढाया कहर, इधर हाई हील ने बदली उर्फी जावेद की चाल
मुंबई में मंगलवार को कई सितारे नजर आए। करीना-करिश्मा पापा के घर दिखीं, तो शरवरी वाघ ने जिम लुक से किया इम्प्रेस। उर्फी जावेद ने भी अपने अंदाज से लूटी महफ़िल।
Rakhee Jhawar | Published : Dec 3, 2024 3:53 PM / Updated: Dec 03 2024, 06:01 PM IST
मंगलवार को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर कई सेलेब्स देखें गए। बैकलेस जिम वियर में शरवरी वाघ तो हाई हील पहने उर्फी जावेद भी नजर आईं।
करीना बड़ी बहन करिश्मा के साथ पापा रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं। दोनों ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
शरवरी वाघ जिम के बाहर बैकलेस आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए, साथ ही फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई।
सई मांजरेकर बिना मेकअप जुहू में नजर आईं। इस दौरान वे अपने फोन में बिजी दिखीं।
ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाई हील में उर्फी जावेद ने अपना कातिलाना अंदाज दिखाया। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए।
अक्षय कुमार की हीरोइन मानुषी छिल्लर वर्सोवा जेटी पर स्पॉट हुईं। मानुषी इस मौके पर बिना मेकअप दिखीं।
लाल ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।