कियारा अडवाणी की विदाई पर आंसू नहीं रोक पाया परिवार, इमोशनल पल में ऐसे जीता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की सारी रस्में हुई। खबर है कि विदाई के वक्त कियारा और उनका परिवार इमोशनल हो गए थे तो सिद्धार्थ ने एक बात कहकर सभी की दिल जीत लिया।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 8, 2023 1:35 PM
16

मंगलवार यानी 7 फरवरी कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनके परिवारवालों के लिए बढ़ा ही खास दिन था। इस मौके पर दुल्हन और उनका परिवार काफी इमोशनल नजर आए।

26

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो फेरे के बाद घरवाले विदाई की तैयारी कर रहे थे। कियारा की मां जेनेवीव आडवाणी और भाई मिशाल आडवाणी फूट-फूटकर रोने लगे। जबकि कियारा काफी समय तक अपने आंसुओं को थामने की कोशिश करती रही और आखिरकार वह भी टूट गईं। 

36

एक सूत्र ने खुलासा किया कि अपनी दुल्हनिया और ससुरालवालों को रोता देख सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने अंदाज से पूरे माहौल को बदल दिया। इस दौरान उन्होंने कहा- उन्हें दामाद की तरह नहीं बल्कि घर का बड़ा बेटा की तरह ही समझे। ये सुनते ही सभी के चेहरे खिल उठे।

Related Articles

46

सामने आ रही खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पर्सनली सभी मेहमान की देखभाल की। रिपोर्ट में कहा गया कि अपने ससुराल में सदस्यों से लेकर दोस्तों और परिवार तक, सिड सभी पर ध्यान दे रहे थे। उन्होंने शादी की सभी व्यवस्थाओं पर व्यक्तिगत ध्यान दिया।

56

आपको बता दें कि सिड-कियारा जैसलमेर से सीधे दिल्ली जाएंगे और वहां पर शादी के बाद की कुछ रस्मों को निभाएंगे। इसके बाद दिल्ली में ही 9 फरवरी को एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। फिर कपल मुंबई आकर 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन देगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos