क्या Maine Pyar Kiya की ये हीरोइन याद है आपको ? 34 साल बाद कर रही वापसी

एंटरटेनमेंट डेस्क. आपको सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) की फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) की खलनायिका याद है? जी हां हम बात कर रहे हैं परवीन दस्तूर (Pervien Dastur) की, जो 34 साल बाद दोबारा स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jul 24, 2023 11:10 AM IST
18
कमबैक कर रही सलमान खान की मैंने प्यार किया की खलनायिका

अपने कमबैक को लेकर परवीन दस्तूर ने ढेर सारी बातें की, साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने मैंने प्यार किया के बाद किसी दूसरी फिल्म में काम क्यों नहीं किया। बता दें कि एक्टिंग छोड़कर वह एयर होस्टेस बन गई थी। उन्होंने मॉडल-एक्टर शाहरुख ईरानी को डेट किया और 1992 में शादी की।

28
परवीन दस्तूर ने किया कई अंग्रेजी नाटकों में काम

मुंबई में जन्मी परवीन दस्तूर के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था। अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर एक निर्देशक ने उन्हें देखा और एक नाटक के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा। फिल्मों में आने से पहले, परवीन ने नसीरुद्दीन शाह और पर्ल पदमसी जैसे स्टार्स के साथ कई अंग्रेजी नाटकों में काम किया था।

38
सूरज बड़जात्या ने दिया था परवीन दस्तूर को फिल्म का ऑफर

इस दौरान सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म मैंने प्यार किया के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। सूरज ने परवीन को एक कॉमेडी प्ले में देखा था। सूरज, परवीन से प्रभावित हुए तो उन्होंने उन्हें फिल्म की पेशकश की और वे तैयार हो गईं। फिल्म के लिए परवीन को 25 हजार रुपए मिले थे, जबकि भाग्यश्री को 1.5 लाख रुपए मिले थे।

48
मैंने प्यार किया के बाद परवीन दस्तूर को मिले कई फिल्मों के ऑफर

फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज के बाद परवीन दस्तूर को अहसास हुआ कि उनके किरदार को काफी पसंद किया। इसके बाद दस्तूर को कई ऑफर मिले लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा कि जो रोल उन्हें मिल रहे हैं, उनमें करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। एक इंटरव्यू उन्होंने कहा था- जो रोल ऑफर होते थे, वो मजेदार नहीं थे।

58
फिल्म सूर्यवंशी से किया गया परवीन दस्तूर को रीप्लेस

मैंने प्यार किया के बाद, सलमान खान और परवीन दस्तूर फिल्म सूर्यवंशी (1992) में साथ नजर आने वाले थे। उन्होंने फिल्म साइन कर ली थी और मेकर्स के कॉल का इंतजार कर रही थीं। एक महीने बाद परवीन को पता चला कि उनकी जगह अमृता सिंह को ले लिया गया है। इसी तरह परवीन को हम हैं राही प्यार के में आमिर खान के साथ काम करने के लिए साइन किया गया था। लेकिन उन्हें एयरलाइन से कॉल आया और आमिर की फिल्म छोड़ दी।

68
परवीन दस्तूर ने बदला करियर

इसी इंटरव्यू में परवीन दस्तूर ने बताया कि वह उन्हें मिल रहे ऑफर्स से खुश नहीं थीं, इसलिए अपना करियर बदल लिया और एयर होस्टेस बन गईं। परवीन अपने फिल्मी करियर को ठंडे बस्ते में डालकर खुश थीं। वे एक पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं।

78
1992 में की थी परवीन दस्तूर ने शादी

परवीन दस्तूर ने मॉडल और एक्टर शाहरुख ईरानी को डेट किया और 1992 में दोनों ने शादी कर ली। कपल की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी (26 साल) आयरलैंड में है। छोटी बेटी (22 साल) पढ़ाई कर रही हैं।

88
डिजिटल शो से कमबैक कर रही परवीन दस्तूर

परवीन दस्तूर डिजिटल शो मर्डर मिस्ट्री मार्गो फाइल के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसमें उनके साथ जीनत अमान, शाहरुख ईरानी, ​​​​पल्लवी जोशी और किटू गिडवानी हैं। यह शो अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...

देश के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स, NO. 1 का नाम सुन लग सकता है झटका

4922 Cr का है इस हीरोइन का बंगला, SRK-अक्षय के घर से भी ज्यादा आलीशान

अमीषा पटेल की फूटी किस्मत, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर भी रही FLOP

1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos