Google India Top Searches: 2025 में महाकुंभ मेला और धर्मेंद्र सबसे ज्यादा सर्च हुए। 89 साल के धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ, जिससे सर्चेस बढ़े। शेफाली जरीवाला की जून में कार्डियक अरेस्ट से मौत ने भी लोगों को हिलाया।
गूगल इंडिया ने 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए इवेंट्स की लिस्ट जारी की है। इसमें नेशनल से लेकर बॉलीवुड तक के टॉपिक्स को जगह मिली है। प्रयागराज में हुए महाकुंभ के बारे में जहां लोगों ने खूब सर्चिंग की तो वहीं दिल्ली चुनाव से लेकर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर तक पर लोगों की पैनी नज़र रही। बॉलीवुड से दो सेलेब्रिटीज धर्मेंद्र और शेफाली जरीवाला भी इस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गए धर्मेंद्र को लोगों ने गूगल पर इतना ढूंढा कि यह इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया दूसरा टॉपिक बन गया।
धर्मेंद्र को क्यों किया गया गूगल पर इतना सर्च
दरअसल, धर्मेंद्र के बारे में सर्चिंग 10 नवम्बर से तब ज्यादा बढ़ गई थी, जब उनके मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर होने की खबर आई। कुछ न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने उनके निधन की झूठी खबर भी फैला दी थी। उस वक्त से धरम जी को लेकर जो चर्चा शुरू हुई, वह 24 नवम्बर 2025 को उनके निधन और उसके बाद भी जारी रही। 89 साल के धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में लगभग सात दशक तक काम किया और लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में वे नज़र आए। उनकी अगली फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : कैसे मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे?
शेफाली जरीवाला गूगल की टॉप सर्चिंग में क्यों?
42 साल की शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को निधन हो गया। बताया जाता है कि 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। अचानक निधन की वजह से शेफाली को गूगल पर खूब सर्च किया गया। लोग खासकर उनकी मौत की वजह, उनकी फिटनेस और फैमिली आदि के बारे में जानना चाहते थे। शेफाली जरीवाला 2025 के सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स में 9वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें : 2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह
ये 10 टॉपिक गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए
- महाकुंभ मेला
- धर्मेंद्र
- बिहार इलेक्शन रिजल्ट
- इंडिया-पाकिस्तान न्यूज
- दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट
- ऑपरेशन सिंदूर
- फार्मर रजिस्ट्री
- एजुकेशन पोर्टल 3.0
- शेफाली जरीवाला
- पहलगाम
