तो क्या बिना शादी के अर्जुन कपूर संग हनीमून मना रही 49 साल की मलाइका अरोड़ा, रिश्ते पर किए ऐसे खुलासे

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। अब तो दोनों इसपर खुलकर बातें भी करते हैं। वहीं, हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई मलाइका ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि वह प्री हनीमून फेज एन्जॉय कर रही है।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 19, 2023 5:52 AM IST / Updated: Mar 19 2023, 11:31 AM IST
17

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के साथ 19 साल गुजारने के बाद तलाक लिया था। 2017 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ था। तलाक के बाद मलाइका का अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा होने लगी थी।
 

27

इवेंट में जब मलाइका अरोड़ा से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- शादी ही सब कुछ क्यों है? शादी एक ऐसी चीज है जो दो लोगों के डिस्कस होती है। अगर हमें लगेगा तो हम इसके बारे में सोचेंगे, लेकिन फिलहाल कोई प्लान्स नहीं है।

37

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- फिलहाल, इस पल में हम सिर्फ जिंदगी को प्यार कर रहे हैं। हम अपने प्री-हनीमून फेज को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। आपको बता दें कि अर्जुन, मलाइका से 12 साल छोटे है, लेकिन फिर भी दोनों में बेशुमार प्यार है।
 

47

मलाइका अरोड़ा की रिलेशनशिप को लेकर एक कमेंट जो अक्सर सामने आता है वो यह कि वो अपने से कम उम्र के शख्स को डेट कर रही हैं। यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह अमेजिंग है। जब मेरा तलाक हुआ तो मुझे बताया गया कि यह टैग हमेशा रहेगा। 

57

उन्होंने कहा- तलाक के बाद प्यार मिलना अलग बात थी। और फिर एक छोटे शख्स में प्यार पाकर, मुझसे कहा गया कि मैंने अपना सबकुछ खो दिया है। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती।

67

उन्होंने आगे कहा- अगर आप प्यार में पड़ते हैं, तो आप प्यार में पड़ जाते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह एक छोटा आदमी है या बड़ा, यह उस जगह को परिभाषित नहीं करता जहां हम हैं।

77

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग रिश्ते पर कहा- मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा साथी मिला जो मुझे समझता है। यह फैक्ट है कि वह छोटा है, लेकन वह मुझे भी यंग बनाता है। मैं खुद को दुनिया में सबसे टॉप पर फील करती हूं। 

ये भी पढ़ें...
तू झूठी मैं मक्कार ने मारी 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 4 नई फिल्मों को BOX OFFICE पर मात दे कमाए इतने

1 बेटे की मां और 40 साल की एक्ट्रेस ने की शादी, इस शख्स संग फेरे लेते ही खुद को दिया नया नाम, PHOTOS

फिल्मों से ज्यादा बोल्डनेस और विवादों के कारण सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 1 को छोड़ सभी मूवीज रही FLOP

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos