2007 में तनुश्री दत्ता फिल्म रकीब में नजर आई। राहुल खन्ना, शरमन जोशी, जिम्मी शेरगिल के साथ यह फिल्म कब आई और तली गई पता ही चला। इसी साल वह ढोल (16.06 करोड़) , रिस्क (2.83 करोड़) , गुड ब्वॉय बेड ब्वॉय (7.25 करोड़) और स्पीड जैसी फिल्मों में नजर आई। ये सभी मूवीज सुपरफ्लॉप साबित हुई।