पत्नी दृषा आचार्य के साथ हनीमून मना रहे करन देओल, शेयर की अनसीन रोमांटिक PHOTOS

Published : Jun 25, 2023, 10:44 AM ISTUpdated : Jun 25, 2023, 11:01 AM IST
karan deol and drisha acharya honeymoon

सार

Karan Deol-Drisha Acharya Honeymoon. करन देओल पत्नी दृषा आचार्य के साथ हाल ही में शादी के बंधन में बंधे। न्यूली बेड्स कपल इन दिनों मनाली में हनीमून मना रहे है, जिसकी रोमांटिक फोटोज सामने आई हैं। करन ने फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।

एंटरचेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) का बेटे करण देओल (Karan Deol) हाल ही में शादी के बंधन में बंधा है। उन्होंने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य Drisha Acharya) के साथ शादी की है। अब न्यू वेड्स कपल हनीमून मना रहा है। बता दें कि दोनों हनीमून के लिए मनाली में हैं। करन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हनीमून से कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में करन-दृषा की बेहतीन कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने झरना, पहाड़ों के साथ हरी-भरी वादियों की फोटोज भी शेयर की है।

करन देओल ने शेयर की ढेर सारी फोटोज

करन देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। उनके द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में एक खूबसूरत सीन के बीच एक छोटा सा झरना बहता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य तस्वीर में करन अपने आस-पास के पेड़-पौधों को देखते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में, करन ने मनाली के खूबसूरत वादियों और भव्य झरनों को दिखाया है। एक तस्वीर में करन और दृषा एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वे एक चट्टान पर बैठे हैं, जिसकी बैकग्राउंड में झरना दिख रहा है। करन ने काली टी-शर्ट और मैचिंग ट्रैक पैंट पहना है, जबकि दृषा ने काले रंग की पफर जैकेट के साथ मैचिंग जूते पहने हुए हैं।

करन देओल ने शेयर की थी अनसीन वेडिंग फोटोज

इस बीच, कुछ दिन पहले ही करन देओल ने अपनी शादी के रिसेप्शन से दृषा आचार्य के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में करन काले रंग का टक्सीडो पहने नजर आ रहे हैं, जबकि दृषा बेज-गोल्डन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटोज शेयर कर करन ने लिखा था- "प्यार, दोस्ती, बंधन और ग्रोथ की एक साथ खूबसूरत जर्नी की शुरुआत, मेरे जीवन में मेरी अर्धांगिनी के रूप में आने के लिए धन्यवाद!"

18 जून को हुई सनी देओल के बेटे की शादी

सनी देओल के बेटे करन देओल ने 18 जून को मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दृषा आचार्य से शादी की थी। इसी दिन रात में देओल्स ने एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य सेलेब्स सहित बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हुए थे।

 

ये भी पढ़ें...

देसी फंडा अपनाकर दिख सकते हैं 50 साल की करिश्मा कपूर की तरह जवान

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

बेहतरीन स्टारकास्ट-बंपर ओपनिंग फिर भी BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई 8 फिल्म

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत