पाकिस्तानी एक्टर इम्मड इरफानी के इकलौते बेटे का निधन, पूरा परिवार सदमे में

Pakistani Actor Emmad Irfani Son Death. पाकिस्तानी एक्टर इम्मड इरफानी के बेटे जावियार इरफानी का निधन हो गया है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इम्मड बेटे के जाने के गम में खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर इम्मड इरफानी (Emmad Irfani) के इकलौते बेटे जावियार इरफानी (Zaviyaar Irfani) का निधन हो गया है। जावियार ने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटे के जाने के गम में इम्मड खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। इम्मद का पूरा परिवार सदमे में है। एक्ट्रेस शंजाय शेख ने इम्मद के बेटे की मौत की जानकारी इंस्टा स्टोरी के जरिए दी। हालांकि, मौत के कारण के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इसके अलावा इरफानी कपल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं किया है। बताया गया है कि 14 मई की रात ईशा की नमाज के दौरान मरियम और इम्माद इरफानी के बेटे के जनाजे की नमाज अदा की गई थी।

इम्मड इरफानी के बेटे के निधन से मनोरंजन जगत में शोक

Latest Videos

इम्मड इरफानी के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पाकिस्तानी की पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स उनके बेटे के जाने के गम में शोक जता रहे हैं। आपको बता दें कि इम्माद इरफानी और मरियम इरफानी 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी। इम्मड की पत्नी बेहद खूबसूरत है लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह एक हाउस वाइफ हैं।

पाकिस्तानी एक्टर-मॉडल है इम्मद इरफानी

बता दें कि इम्मद इरफानी पाकिस्तानी एक्टर के साथ मॉडल भी हैं। इरफानी पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग में सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। 2000 में अपने करियर की शुरुआत के बाद से 43 साल के मॉडल ने काफी पॉपुरैलिटी हासिल की। उन्होंने एआरवाई डिजिटल, जियो टीवी और हरम टीवी के कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। उन्हें उनके किरदारों के लिए घर-घर में पहचाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के लिए भी काम किया है। वह पाकिस्तानी फिल्म निर्माता फरजाद नबी एम्माद इरफानी के चचेरे भाई हैं।

 

ये भी पढ़ें...

बेहद ग्लैमरस है TV को जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

परीणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने किया Liplock, सामने आई कपल की सगाई की नई PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts