Published : Nov 11, 2023, 11:39 AM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 11:40 AM IST
एंटरटेनमें डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने शुक्रवार सुबह लीजेंड एक्ट्रेस सायरा बानो ( Saira Banu ) से मुलाकात की, इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की हैं।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने सायरा बानो से अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं । इसे एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
25
पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सायरा बानो जी से मिलना बेहद अद्भुत था। सिनेमा की दुनिया में उनके काम की कई जनरेशन तारीफ करती हैं।
35
पीएम ने सायराबानो के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे बीच कई विषयों पर शानदार बातचीत हुई।"
45
सायरा बानो ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के साथ साल 1966 में शादी की थी। पीएम मोदी ने दिलीप कुमार के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं जताई थी।
55
सायरा बानो की हिट फिल्में
सायरा बानो ने 'जंगली 'आई मिलन की बेला', 'दुनिया', 'हेरा फेरी', 'झुक गया आसमान', 'पड़ोसन', 'शादी', 'बैराग', 'जमीर', 'गोपी', 'शादी' सुपरहिट जैसी फिल्मों में काम किया है।