मां को अंतिम विदाई देते खूब रोई राखी सावंत, पति ने यूं संभाला, रश्मि देसाई सहित ये सेलेब्स पहुंचे, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत की मां जया भेड़ा का शनिवार रात टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी मां के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल ले जाया गया था। रविवार को जया की बॉडी राखी के भाई के घर लाई गई, यहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 29, 2023 8:36 AM IST / Updated: Jan 29 2023, 03:13 PM IST
16

बता दें कि कूपर अस्पताल से जया भेड़ा का पार्थिव शरीर राखी सावंत के भाई राकेश भेड़ा के घर लाया गया। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई।

26

रश्मि देसाई राखी सावंत की मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रोई।

36

राखी सावंत पति का हाथ थामे कूपर अस्पताल मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची थी। इस मौके पर उनकी दोस्त संगीता कर्पूरे भी उनके साथ थी।

46

राखी सावंत की मां जया भेड़ा की बॉडी एम्बुलेंस से घर ले जाई गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशाम घाट पर किया जाएगा।

56

जया भेड़ा की अंतिम यात्रा उनके बेटे राकेश भेड़ा के घर से शुरू होगी। इस मौके पर करीबी उनके घर पहुंच रहे हैं। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos