- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: मां अब नहीं रही.. कहते ही फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, ढूंढती रही पति आदिल दुर्रानी को
PHOTOS: मां अब नहीं रही.. कहते ही फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, ढूंढती रही पति आदिल दुर्रानी को
- FB
- TW
- Linkdin
राखी सावंत अपनी मां को खोने के गम में पूरी तरह से टूट गई है। मां को याद कर वे बार फूट-फूटकर रोने लगती हैं। उनकी कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सामने आए एक वीडियो में राखी सावंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आदिल कहा है? आदिल को फोन करो। इसे जाहिर होता है कि इस दुख की घड़ी में राखी का पति उसके साथ नहीं था।
राखी सावंत की मां जया के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से टाटा मेरोरियल अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एम्बुलेंस की खिड़की से मां की बॉडी को देखती नजर आई राखी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राखी सावंत की फोटोज और वीडियोज उनके पति आदिल दुर्रानी कहीं नजर नहीं आ। वे अपने देस्तों से आदिल को फोन लगाने के लिए कहती नजर आई।
मां जया की बॉडी के साथ राखी सावंत। इस मौके पर वह अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी। इस दौरान उनके साथ उनका भाई और करीबी थे।
बता दें कि राखी सावंत की मां को कुछ दिनों पहले ही ब्रेन ट्यूमर होने की बात पता चली थी। राखी लगातार मीडिया के सामने अपनी मां की हेल्थ अपडेट देती रहती थी।
ये भी पढ़ें..
मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुआ राखी सावंत की मां का निधन, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस
शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी इन 10 हीरोइनों में से 8 जी रही गुमनाम जिंदगी, 2 अब दुनिया में नहीं
पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक
10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज