Ayodhya Ram Mandir: रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, करने एक खास काम

Ramayan Stars At Ayodhya. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इस शुभारंभ सेरेमनी में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने रामानंद सागर की रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंच गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अयोध्या में श्रीराम राम (Ayodhya Ram Mandir) का शुभारंभ 22 जनवरी को ग्रैंड लेवल पर होने जा रहा है। इस खास मौके पर राजनेताओं के अलावा फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स मौजूद रहेंगे। इसी बीच आपको बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में राम-सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच गए हैं। दरअसल, ये तीनों यहां अपनी एक एल्बम हमारे राम आएंगे शूट करने पहुंचे हैं। इस मौके पर अरुण गोविल ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अपने विचार शेयर किए।

राम मंदिर राष्ट्र मंदिर साबित होगा

Latest Videos

अरुण गोविल ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "अयोध्या का राम मंदिर हमारा राष्ट्र मंदिर साबित होगा, जो संस्कृति पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में धूमिल हो गई थी, यह मंदिर फिर से एक संदेश देगा जो हमारी संस्कृति को मजबूत करेगा। यह एक ऐसी विरासत है जिसे पूरी दुनिया जानेगी, यह मंदिर प्रेरणा का स्रोत, आस्था का केंद्र है, हमारा गौरव, हमारी पहचान बनेगा। हमारी नैतिकता को सभी को अपनाना चाहिए।"

सबसे बड़ा आयोजन- अरुण गोविल

अरुण गोविल ने आगे कहा-"मुझे नहीं पता था कि भगवान राम का अभिषेक इस तरह होगा, इतना बड़ा आयोजन होगा, ये मेरी लाइफ का सबसे बड़ा आयोजन है। पूरा देश भावना और ऊर्जा से भरा है। जो लोग राम को मानते हैं, वहां इतनी खुशी का माहौल है, इसकी कल्पना नहीं की गई थी, इसलिए इसका अहसास बहुत सुखद है कि हम ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं।" लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा- "बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो रहा हूं, मुझे वह जानने का मौका मिल रहा है जो मैं नहीं जानता था, देश में जो माहौल बना है वह बहुत ही धार्मिक है और बहुत ही अच्छा है।"

लोगों के दिलों में बसी है हमारी इमेज- दीपिका चिखलिया

सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा-"हमारी इमेज लोगों के दिलों में बस गई है, राम मंदिर बनने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव आएगा, लोगों ने बहुत प्यार दिया है, रामायण के किरदारों को आगे भी ऐसा ही प्यार मिलता रहेगा।" बता दें कि इस बीच हमारे राम आएंगे को सोनू निगम ने गाया है। एल्बम की शूटिंग गुप्तार घाट, हनुमानगढ़ी और लता चौक पर की गई।

रामानंद सागर के बेटे को मिला न्योता

रामायण के निर्माता रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होना और आशीर्वाद लेना उनके लिए एक यादगार स्मृति होगी। उन्होंने मंदिर के निर्माण का श्रेय पीएम मोदी के प्रयासों को देते हुए समारोह के लिए की गई व्यवस्था की भी सराहना की।

ये भी पढ़ें...

भगवान राम बन छा गए 10 स्टार्स पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे आज भी सब फेल

साउथ का तूफान बिगाड़ने आ रहा ऋतिक रोशन की FIGHTER का गेम, महाक्लैश

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal