2026 में आएंगी ये 6 धार्मिक फ़िल्में, एक का बजट 2000 CR, 4 में दिखेगी हनुमान की कहानी

Published : Nov 09, 2025, 08:30 AM IST

बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर धार्मिक फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ा है। कहीं सीधे धर्म कथाओं को आधार बनाया गया तो कहीं फिक्शन स्टोरीज में पौराणिक पात्रों को जोड़ा गया। 2026 में भी कुछ ऐसी ही धार्मिक फ़िल्में आ रही हैं, उनमें से 6 पर यहां डालिए नज़र... 

PREV
16
1. महावतार

रिलीज डेट : क्रिसमस 2026

'स्त्री' (फ्रेंचाइजी) और 'थामा' जैसी हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर दिनेश विजान इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन अमर कौशिक का है। फिल्म में भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम की कहानी दिखाई जाएगी। विक्की कौशल का फिल्म में लीड रोल होगा।

यह भी पढ़ें : 2026 में बॉक्स ऑफिस पर 6 बार होगी जबरदस्त टक्कर, एक तारीख पर तो 3 मूवी भिड़ेंगी

26
2. नागजिला : नागलोक का पहला कांड

रिलीज डेट : 14 अगस्त 2026 (संभावित)

यह फंतासी-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर का लीड रोल होगा। मृगडीप सिंह लांबा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म तीन पार्ट में बन रही है। और पहला पार्ट 2026 में थिएटर्स में आएगा।

36
3.वायुपुत्र

रिलीज डेट : दशहरा 2026

पवनपुत्र हनुमान की कहानी पर आधारित इस एनिमेटेड फिल्म का निर्देशन चंदू मोंदेती कर रहे हैं, जो इससे पहले 'थंडेल', 'कार्तिकेय' और 'कार्तिकेय 2' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। नागा वामसी और साईं सौजन्य सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 2026 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 10 फ़िल्में, 2 की लागत 'कांतारा' की कुल कमाई से भी ज्यादा

46
4. चिरंजीवी हनुमान : द इटरनल

रिलीज डेट : हनुमान जयंती 2026

यह AI द्वारा बनाई जा रही फिल्म है, जिसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा और विजय सुब्रमणियम कर रहे हैं।

56
5.जय हनुमान

रिलीज डेट : 2026 (तारीख तय नहीं)

फिल्म की कहानी हनुमान जी के उस वचन को निभाने के बारे में है, जो उन्होंने भगवान श्रीराम को दिया था। यह 2024 में आई ब्लॉकबस्टर 'हनु-मैन' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन प्रशांत वर्मा कर रहे हैं। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, राणा दग्गुबती, तेजा सज्जा और अमृता अय्यर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

66
6. रामायणम् पार्ट 1

रिलीज डेट : दिवाली 2026

रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म में भगवान श्री राम की जीवनगाथा सुनाई जाएगी, जिसके मुख्य पात्रों में हनुमान भी शामिल हैं। 'दंगल' फेम नितेश तिवारी ने इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। नमित मल्होत्रा और श्रीधर राघवन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का बजट 900-2000 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। मोंस्टर माइंड क्रिएशंस, प्राइम फोकस स्टूडियोज और प्राइम फोकस के बैनर तले यह फिल्म बन रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories