
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अब खेती करने के मूड में लग रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना ने अलीबाग के थाल गांव में खेती के लिए जमीन खरीदी है। रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के हिसाब से, सुहाना को एग्रीकल्चरिस्ट बताया गया है। आपको बता दें कि सुहाना ने जो जीमीन खरीदी है उसकी कीमत करीब 12.19 करोड़ रुपए हैं। खबरों की मानें तो 1 जून को हुई रजिस्ट्री के अनुसार, सुहाना ने 1.5 एकड़ कृषि भूमि के साथ 2218 वर्ग फुट स्ट्र्क्चर की खरीदी की है। उन्होंने तीन बहनों अंजलि, रेखा और प्रिया खोत से जमीन खरीदते समय 77.46 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जिन्हें यह जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी।
इनके नाम से रजिस्टर हुई प्रॉपर्टी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान ने जो जमीन खरीदी है वो देजा-वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत की गई है। जमीन की डायरेक्टर शाहरुख की सास सविता छिब्बर और साली नमिता छिब्बर हैं। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान के पास थाल में समुद्र के सामने एक प्रॉपर्टी भी है, जहां एक स्विमिंग पूल और एक हेलीपैड बना है। उन्होंने इसी बंगले पर अपना 52वां जन्मदिन भी मनाया था। बता दें कि शाहरुख की फैमिली अक्सर अलीबाग वाले इस फॉर्महाउस जाती रहती है। कभी-कभी सुहना और उनका भाई आर्यन खान भी अपने दोस्तों के साथ यहां पार्टी करने आते हैं।
इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सुहाना खान
आपको बता सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले जारी किया गया था और शाहरुख ने अपनी बेटी को शुभकामनाएं दीं थी। यह श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातीअगस्त्य नंदा की भी पहली फिल्म है।
ये भी पढ़ें...
RARKPK: रणवीर सिंह ने ली सबसे ज्यादा फीस, इस हसीना को मिली सबसे कम रकम
टूटी शादी और बच्चे नहीं होने पर पूजा भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अमरीश पुरी के 10 डायलॉग्स, जिन्हें सुनकर निकल जाती थी हीरो की हेकड़ी
BOX OFFICE पर कमाई को तरसी Adipurush, 6 दिन में ही फिल्म की हालत खस्ता