ढोल के साथ हुआ कियारा-सिड का दिल्ली वाले घर में ग्रैंड वेलकम, खूब नाचे नए दूल्हा-दुल्हन, 6 PHOTOS

Published : Feb 09, 2023, 08:58 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी शादी के बंधन में बंध गए। बीती रात सिड अपनी दुल्हनिया कियारा को लेकर दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर कपल ने मीडिया को पोज और मिठाई भी बांटी। इसके बाद उनका घर पर ढोल बजाकर ग्रैंड वेलकम हुआ। 

PREV
16

बता दें कि जैसे ही सिड-कियारा घर पहुंचे तो ढोल की थाप पर उनका स्वागत किया गया। घरवालों के साथ दूल्हा-दुल्हन ने भी जमकर डांस किया। बता दें कि सिड के दिल्ली वाले घर को रोशनी से सजाया गया है। 

26

कियारा ने इस मौके पर सिम्पल लाल रंग का अनारकली सूट कैरी कर रख था। वहीं, सिड ने लाल कुर्ता पायजामा के साथ फुलकारी शॉल ओढ़ रखी थी।

36

सिड-कियारा ने अपनी शादी की खुशी में मीडिया फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटी और उसके बाद जमकर पोज भी दिए।

46

आपको बता दें कि कियारा-सिद्धार्थ का दिल्ली में आज यानी 9 फरवरी को दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इसमें ज्यादातर दोनों के परिवारवाले और रिश्तेदार शामिल होंगे।

56

बता दें कि रिसेप्शन से पहले घर पर कियारा-सिड शादी के बाद वाली कुछ रस्मों को निभाएंगे, जिसकी तैयारी कियारा के ससुरालवालों ने पहले से ही कर रखी है।

Recommended Stories