करन देओल ने रोका सेरेमनी में होने वाली दुल्हनिया को खिलाया केक, 8 INSIDE PHOTOS

Published : Jun 13, 2023, 03:01 PM ISTUpdated : Jun 13, 2023, 03:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल के बेटे करन देओल 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीती रात दृशा आचार्य के साथ उनकी रोका सेरेमनी हुई, जिसकी इनसाइड फोटोज वायरल हो रही है।

PREV
18

गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र के पोते करन देओल शादी कर रहे हैं। सोमवार को उनकी रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वह अपनी होने वाली दुल्हनिया दृशा आचार्य को केक खिलाते नजर आए।

28

रोका सेरेमनी में करन देओल की होने वाली दुल्हनिया बेह सिम्पल लुक में नजर आई। दृशा ने इस मौके पर गोल्डन कलर की साड़ी कैरी कर रखी थी। वहीं, करन आसमानी और सफेद रंग का पजामा कुर्ता पहने नजर आए।

38

करन देओल और दृशा आचार्य की रोका सेरेमनीकी इन साइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में कपल बेहद खुश नजर आ रहा हैं।

48

दृशा आचार्य और करन देओल के रोका सेरेमनी में पापा सनी देओल बेहद खुश नजर आए। सनी के डांस करते कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

58

रोका सेरेमनी में करन देओल के कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए। करन ने अपने दोस्तों के साथ पोज भी दिए।

68

करन देओल की रोका सेरेमनी में अभय देओल, बॉबी देओल और सनी देओल यानी तीनों भाई एक ही फ्रेम में नजर आए। तीनों इस मौके पर काफी खुश थे।

78

करन देओल की रोका सेरेमनी में रणवीर सिंह के पापा जगदीश भवनानी, मां अंजू भवनानी और बड़ी बहन रीतिका भी नजर आए।

88

हाल ही में धर्मेंद्र में बताया कि वह सिर्फ पोते करन देओल की शादी में शामिल होंगे। वह किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन्स शिरकत नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें...

कपिल शर्मा-हिना खान नहीं तो फिर कौन है भारत का हाईएस्ट पेड TV स्टार

फिट रहने ऐसा क्या करती है दिशा पाटनी जो नहीं कर सकती दूसरी एक्ट्रेसेस

ढलती उम्र में पिता बने थे 8 स्टार्स, TOP लिस्ट 2 खान और संजय दत्त भी

Read more Photos on

Recommended Stories