
Terence Stamp Passed Away: 87 साल के हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा उन्हें सुपरमैन फिल्मों में जनरल जॉड के रोल के लिए पसंद किया गया था। वे एक्टर के साथ शानदार राइटर भी थे। वे अपने करियर में ऑस्कर के लिए कई बार नॉमिनेट हुए। उन्होंने थियोरम, द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला, क्वीन ऑफ द डेजर्ट जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। स्टेटमेंट जारी कर फैमिली ने कहा- 'वे ऐसे एक्टर और राइटर थे, जिनका शानदार काम हम सभी के दिलों पर छाप छोड़ गया है। उनकी कला और कहानी आगे कई सालों तक लोगों के दिलों में रहेगी। इस मुश्किल वक्त में हम आपसे प्राइवेसी बनाए रखने की अपील करते हैं'।
टेरेंस स्टैम्प का करियर 6 दशक लंबा रहा। उन्होंने 60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम कर फैन्स के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। लंदन में जन्मे स्टैम्प ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म बिली बड से की थी। उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। उन्होंने द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला और क्वीन ऑफ द डेजर्ट (1994) जैसी फिल्मों में एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था। 1999 में डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग की क्राइम ड्रामा फिल्म द लाइमी में उनके परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था। उन्होंने वॉल स्ट्रीट (1987), यंग गन्स (1988), स्टार वार्स: एपिसोड I - द फैंटम मेंस (1999), द हॉन्टेड मेंशन (2003), इलेक्ट्रा (2005), वांटेड (2008), गेट स्मार्ट (2008), यस मैन (2008), वाल्किरी (2008), बिग आइज (2014) और लास्ट नाइट इन सोहो (2021) सहित कई फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें... वो 'मोहब्बतें गर्ल' जो वन फिल्म वंडर बनकर रह गई, एक छोड़ 26 साल में नहीं दी कोई हिट
टेरेंस हेनरी स्टैम्प अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनका जन्म 22 जुलाई 1938 को स्टेपनी, लंदन में हुआ था। वे थॉमस स्टैम्प के बेटे थे, जो एक टगबोट स्टोकर थे। उनके शुरुआती साल ईस्ट एंड में कैनाल रोड, बो में बीते लेकिन बाद में बचपन में परिवार प्लास्टो, वेस्ट हैम, एसेक्स चला गया, जहां उन्होंने प्लास्टो काउंटी ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की। उनके पिता मर्चेंट नेवी के साथ लंबे समय तक बाहर रहे और स्टैम्प की परवरिश ज्यादातर उनकी मां और दादी ने की।