भाई समलैंगिक निकला तो उसके लिए समाज से भिड़ गई बहन, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी पूरी कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल, तेलुगु, बॉलीवुड और डेली टीवी शो में अपने काम से शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) की फिल्म 'पाइन कोन' का प्रदर्शन दक्षिण एशिया के सबसे बड़े कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में होगा।

Gagan Gurjar | Published : Jun 2, 2023 12:46 PM IST
16

‘पाइन कोन’ 7 जून को कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन के दिन दिखाई जाएगी। ये फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए गर्व की बात है। क्योंकि इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल में 'पाइन कोन' का प्रदर्शित होना अपने आप मे अहम है।

26

सुरभि इस फिल्म में एक बेहद खास किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है। फिल्म में सुरभि का किरदार उस भाई की बहन का है, जो समलैंगिक हैं।

36

फिल्म 'पाइन कोन' के निर्देशक ओनिर हैं और यह समलैंगिक संबंधों पर आधारित है। फिल्म में सुरभि तिवारी ने विभिन्न शेड में अदाकारी की हैं, जहां वह यंग से लेकर बुजुर्ग महिला के किरदार में नजर आईं हैं।

46

'पाइन कोन' में सुरभि तिवारी अपने भाई की खातिर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वह अपने भाई के समलैंगिक होने पर भी उसका साथ नहीं छोड़ती हैं। वह अपने भाई के लिए पूरे समाज के सामने खड़ी हो जाती हैं।

56

सुरभि ने इस फिल्म के बारे में बताया, "इसकी कहानी एक दम हटके है और जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, तो दर्शक फिल्म को देखकर तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। क्योंकि जो किरदार मैं निभा रही हूं, वह किरदार बेहद मुश्किल है। क्योंकि जब आपके घर में कोई व्यक्ति इस तरह का निकल जाए तो पूरे परिवार को काफी कुछ फेस करना पड़ता है। 'पाइन कोन' की कहानी भी इसी बारे में है।।"

66

सुरभि तिवारी ने 'बबली बाउंसर', 'बॉम्बे बेगम्स' जैसी फिल्मों, 'ये झुकी झुकी सी नजर', 'पिया अलबेला', 'संतोषी मां', 'दिल बेकरार', 'क्षार सागर मधनम', 'करले तू भी मोहब्बत 2' जैसे टीवी शोज और 'लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स' और 'कौन? हु डिड इट' जैसी वेब सीरीज में काम किया हैं। अब तक वह हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं।

और पढ़ें…

कैमरे की परवाह किए बिना एकता कपूर ने की ऐसी हरकत की भड़क गए लोग, देखें VIRAL VIDEO

29 साल की गर्लफ्रेंड के पेट में किसका बच्चा? 83 वर्षीय सुपरस्टार ने डाउट क्लियर करने कराया यह टेस्ट

करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया

कौन हैं 29 साल की नूर, जो 83 वर्षीय सुपरस्टार से हुईं प्रेग्नेंट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos