
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे 3 साल हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने 14 जून 2020 को अपने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। उन्होंने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई, यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। इसी बीच उनकी डेथ एनिवर्सरी पर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हालांकि, कैप्शन में उन्होंने सिर्फ काले रंग दिल शेयर किया। सुशांत के साथ रिया का वीडियो देख फैन्स काफी भड़के नजर आ रहे हैं और कमेंट्स बॉक्स में जमकर खरी खोटी सुनाते हुए गालियां दे रहे हैं। कुछ ने रिया तो ढोंगी तो कुछ ने डायन-खूनी तक कह दिया।
रिया चक्रवर्ती पर लोगों ने निकाली भड़ास
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर याद किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया , जिसेमें दोनों एक बड़े से पत्थर पर रोमांटिक मूड में बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सुशांत के फैन्स रिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिया - क्यों ढोंग कर रही हो। एक भड़ास निकालते हुए लिखा- जब तुम मरोगी बहन तभी पता चलेगा ऐसे सेलिब्रेट करने में कैसा लगता है, उसको जिसने अपना भाई और बेटा खोया है क्योंकि तुम्हारे लिए तो मजाक चल रहा है सुशांत नहीं तो दूसरा ही सही। एक कहा- रिया एक दिन सच जरूर सामने आएगा। एक ने गुस्से में लिखा- नागिन मारकर अब दिखावा कर रही हैं। एक बोला- तुम उसकी मौत के पीछे के कारण को जानती हैं, और यह तुम्हें जीवनभर परेशान करेगा। एक बोला- एक नंबर की डायन है तू।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में फंसी थी रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई का नाम आया था। पुलिस ने भाई-बहन दोनों से घंटों पूछताछ की थी। दोनों को इस मामले में जेल तक जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर दोनों को रिहा कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स ने रिया को खूब गालियां दी थी और उन्हें ही उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। आज भी जब भी सुशांत का जिक्र होता है तो लोग रिया पर निशाना साधने लगते हैं।
ये भी पढ़ें...
सुशांत सिंह राजपूत की वो फिल्में जो कभी नहीं होगी पूरी, 1 मूवी थी खास
Family Trip: पति संग रोमांटिक प्रियंका चोपड़ा, मस्ती करती दिखीं बेटी
कब-कहां-कैसे हुआ था राम चरण को प्यार का अहसास, दिलचस्प है Love Story
GHKKPM के मेकर्स का लीप Twist, इन 8 स्टार्स की हो रही सीरियल से छुट्टी