मुस्लिम पति से अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेगी स्वरा भास्कर, हल्दी-मेहंदी-संगीत से जुड़ी पूरी डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्वरा भास्कर ने ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद से 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी। इसी बीच खबर आ रही है कि वे अब मुस्लिम पति से हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्वरा-फहद इसी महीने धूमधाम से 7 फेरे लेंगे।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 4, 2023 7:37 AM IST
16

स्वरा भास्कर और फहद अहमद दोबारा पारंपरिक तरीके से शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी की डेट भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कपल इसी महीने 11 से 16 मार्च के बीच शादी करेंगे। 

26

आपको बता दें कि फहद अहमद से कोर्ट में शादी करने के बाद स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग में बिजी हो गई थी, लेकिन अब शूटिंग पूरी हो गई है। और उन्होंने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। 

36

स्वरा भास्कर के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि कि स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाए दिल्ली में अपने नाना-नानी के घर पर शादी करेंगी। 

46

सूत्र ने शादी से जुड़ी डिटेल शेयर करते हुए बताया कि ये एक इंटीमेट वेडिंग होगी, जिसमें घरवालों के अलावा खास दोस्त और करीबी शामिल होंगे। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

56

रिपोर्ट्स की मानें तो होली के बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। शादी में हल्दी-मेहंदी से लेकर संगीत और सात फेरों से जुड़ी सारी रस्मों को निभाया जाएगा। ये फंक्शन्स 11 से 16 मार्च के बीच होंगे।

66

कहा जा रहा है कि हिंदू वेडिंग के बाद कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देगा। सामने आ रही खबरों की मानें तो रिसेप्शन के लिए कार्ड भी बांटे जा चुके है। इस कार्ड पर लिखा है- हमसे जुड़ें और हमारी खुशियों में शामिल हों, इस बसंत में जो पागलपन है वो हम हैं। 

ये भी पढ़ें..
क्या झूठे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी द्वारा लगाए आरोप, इन खुलासों से सामने आई कुछ और ही कहानी

आखिरकार 35 साल बाद फिर एक हुए करीना कपूर के मम्मी-पापा, जानें क्यों पति को छोड़कर चली गई थी बबिता

मां-बहन-जीजा सब HIT लेकिन FLOP रही काजोल की बहन, ऐसा रहा करियर की 10 फिल्मों का BOX OFFICE हाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos