'द केरल स्टोरी' में सोनिया बालानी का मुस्लिम किरदार देखा तो भड़क गए थे पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस सोनिया बालानी की मानें तो जब उनके पैरेंट्स ने उन्हें फिल्म में मुस्लिम लड़की आसिफा का किरदार निभाते देखा तो वे उन पर भड़क गए थे। उन्होंने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया है।

Gagan Gurjar | Published : May 18, 2023 1:18 PM IST
15

सोनिया ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मैं खुश हूं कि जब मेरे पैरेंट्स ने इस फिल्म में मेरी एक्टिंग देखी तो वे कुछ समय के लिए भूल गए कि यह आसिफा है, सोनिया नहीं।"

25

बकौल सोनिया, "मेरे पैरेंट्स ने मुझसे कहा कि हम इस बात से बहुत नाराज थे कि तुम अपनी फ्रेंड्स के साथ क्या कर रही हो। लेकिन मेरे पैरेंट्स बेहद सपोर्टिव हैं। उन्होंने मुझे कहा कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है।"

35

एक अन्य इंटरव्यू में सोनिया के पिता राजा बालानी ने अपनी बेटी की फिल्म के बारे में बात की और इसे टैक्स फ्री करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया।

45

राजा बालानी ने कहा, "सोनिया ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है। मैं सरकार और योगी जी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी। मेरी युवाओं से गुजारिश है कि फिल्म देखें और समाज में जागरूकता फैलाएं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जनरेशन से हैं। मेरी सभी से रिक्वेस्ट है कि फिल्म देखें।"

55

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रील में हैं, जबकि सोनिया बालानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का ग्रॉस और इंडिया में 164.59 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।

और पढ़ें …

1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन

अदा शर्मा की 'The Kerala Story' दुनियाभर में 200 करोड़ के पार, जानिए भारत में कितनी कमाई कर ली

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई की नई तस्वीरें, कपल से हटकर इस शख्स पर टिकीं लोगों की नजरें

धर्म गुरु राधे मां के बेटे ने पकड़ी ग्लैमर की राह, OTT पर किया डेब्यू

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos