कौन थी एक्ट्रेस दया डोंगरे, 85 की उम्र में ली आखिरी सांस-आमिर-जूही संग किया था काम

Published : Nov 04, 2025, 10:47 AM ISTUpdated : Nov 04, 2025, 11:04 AM IST
veteran marathi actress daya dongre passed away

सार

जानीमानी मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे का निधन हो गया है। वे 85 साल की थी। थिएटर से लेकर फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली दया अपने निगेटिव किरदारों के लिए पॉपुलर थी। बता दें कि मराठी के साथ उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

एंटरटेनमेंट जगत से एक के बाj बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में पंकज धीर, असरानी और सतीश शाह का निधन हो गया था। अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मोस्ट पॉपुलर मराठी एक्ट्रेस दया डोंगरे का निधन हो गया है। बता दें कि वे 85 साल की थी। बताया जा रहा है कि वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी। उनके निधन की खबर से पूरी मराठी इंडस्ट्री शोक में हैं। सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीरियल महाभारत में कृष्ण का रोल करने वाले नीतीश भारद्वाज ने उन्हें याद कर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। वे 1992 में आमिर खान और जूही चावला की फिल्म दौलत की जंग में नजर आई थीं।

नीतीश भारद्वाज ने किया दया डोंगरे को याद

अपने करियर के शुरुआती दिनों में दया डोंगरे के साथ काम कर चुके एक्टर नीतीश भारद्वाज ने उनके निधन पर एक भावुक नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- "दया मावशी, मेरी पहली फीचर फिल्म में मेरी प्यारी मां का किरदार निभाया था, अब नहीं रहीं। मैं अपनी दूसरी मां के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, जो हमेशा मेरा हालचाल जानने के लिए संपर्क में रहती थीं। पर्दे पर वो बेतुकी और अन्यायी थीं, लेकिन असल में वो एक कोमल आत्मा थीं, जिन्होंने अपने माहिम स्थित घर की रसोई में खड़े होकर मेरे लिए कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए थे। मुझे बस उन्हें बताना होता था कि मुझे क्या खाने का मन है और वो वहां होता था। मेरी मां के निधन के बाद वो एकमात्र व्यक्ति थीं, जो मुझे डांट सकती थीं। मैं मृत्यु के पीछे के दर्शन को समझता हूं, लेकिन मां का जाना एक अपूरणीय शून्य छोड़ जाता है। आज मेरा दिल फिर से डूब गया है। मैं डोंगरे-दांडेकर परिवारों के साथ उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को सद्गति मिले। मावशी, तुमसे प्यार करता हूं।"

ये भी पढ़ें... कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार, जिसकी वजह से 54 की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू?

दया डोंगरे के बारे में

महाराष्ट्र के अमरावती से ताल्लुक रखने वाली दया डोंगरे एक फिल्मी फैमिली से थी। उनकी मां यमुनाताई मोदक जानीमानी एक्ट्रेस थी। उनकी चाची शांता मोदक शानदार गायिका थी। दया की शुरुआत में रुचि संगीत की तरफ थी। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो गायन प्रतियोगिता जीती थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। मात्र 16 साल की उम्र में नाटक रंभा से अभिनय की शुरुआत की। पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एनएसडी में प्रवेश लिया। शादी के कारण उनकी पढ़ाई कुछ समय के लिए रुक गई लेकिन पति शरद के सहयोग से उन्होंने काम जारी रखा। दया मराठी थिएटर और सिनेमा में एक घरेलू नाम बन गया था। तुझी माझी जोड़ी जामली रे, नंदा सौख्य भरे, यचसाथी केला होता अट्टहास और लेकुरे उदंड जाली जैसी प्रस्तुतियों में उनका परफॉर्मेंस आज भी याद किया जाता है। उन्होंने मयबाप, आत्मविश्वास, नवरी मिले नवरीला, खत्याल सासु नाथल सून, नकाब और लालची जैसी मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा आउट?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!