एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें चटाई पर सोना पड़ा था और खाने में सिर्प चने मिले थे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि एक रूम में करीब 15 लोग ठहरे थे।
सलमान खान 1992 में आमिर खान, रवीना टंडन, दिव्या भारती, जूही चावला, कुमार शानू और उदित नारायण जैसे स्टार्स के साथ वैंकूवर टूर पर थे, जब उन्होंने आमिर, दिव्या और जूही के साथ-साथ उनकी फैमिली संग एक कमरा शेयर किया था।
26
वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान बता रहे हैं कैसे उस समय आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, साथ ही उनके भाई, मां सलमा खान और बहन अलवीरा के साथ वैंकूवर के टूर के दौरान एक होटल के कमरे को शेयर किया था।
36
उन्होंने यह भी बताया कि करीब 15-20 लोग एक साथ एक रूम में और फर्श पर चटाई पर सोए। नाश्ते और रात के खाने में उन्हें सिर्फ चना खाने को दिया गया था। कनाडा की एक जर्नलिस्ट सुषमा दत्त ने आईटीएमबी के साथ 1992 में इंटरव्यू में सलमान से यह सारी बातें की थी।
46
हाल ही में एक फैन पेज पर सलमान खान के इंटरव्यू की क्लिप शेयर की गई है, जिसपर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने सलमान के बारे में लिखा- सो क्यूट, यंग, स्वीट। एक अन्य ने लिखा- इस क्लिप में सलमान कितने मासूम लग रहे हैं।
56
इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक बोला- इस वीडियो में सलमान की आवाज एकदम अलग लग रही है। एक बोला- ऐसी ट्रिप पर कौन जाता है।
66
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसके अलावा वे कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे, जो 10 नवंबर को रिलीज होगी।