उस दौरान सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मैं उसे अकेला महसूस होने को लेकर चिंतित था। एंड ऑफ द डे दोस्त इसी के लिए होते हैं, है ना। उन्होंने कहा था- उससे शादी करने का उनका प्रपोजल ह्यूमर, चिंता, सम्मान और समर्थन का मिक्चर था और उससे कहा था- मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है? कौशिक ने कहा था कि इसके बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया था।