'मदर्स डे' पर कैटरीना कैफ बनी 'बहू हो तो ऐसी', इंस्टा पर मां और सासू मां को समर्पित पोस्ट ने जीता दिल

Katrina Kaif became Bahu Ho To Aisi on Mother's Day : बॉलीवुड सेलेबिट्री अपनी मां के साथ खूब लाड़ जता रहे हैं। मदर्स डे पर इंस्टाग्राम पर बस यहीं तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मां और सास दोनों पर प्यार लुटाया है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रियल मां और सासू मां, दोनों के साथ पिक्स शेयर की हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif became Bahu Ho To Aisi on Mother's Day : 8 मई 2022 यानि आज मदर्स डे है, इस दिन को अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए आम से लेकर खास आदमी तक कुछ ना कुछ तो जरुर करता है। इस दिन पर मां के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां करना सबसे अहम होता है। वहीं बॉलीवुड में तो मदर्स डे के लिए काफी जुनून देखा जाता है । 

बॉलीवुड सेलेबिट्री अपनी मां के साथ खूब लाड़ जता रहे हैं। मदर्स डे पर इंस्टाग्राम पर बस यहीं तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मां और सास दोनों पर प्यार लुटाया है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रियल मां और सासू मां, दोनों के साथ पिक्स शेयर की हैं। 

Latest Videos

मां के साथ बेहद खुश दिख रहीं कटरीना
कैफ ने एक पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वे अपनी मां के साथ किसी गार्डन जैसी जगह पर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। ुनकी मां भी बेहद प्रसन्न हैं। कैटरीना इस पिक में वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने व्हाइट और हल्की क्रीमिश कलर का वेस्टर्न स्लीवलैस गाउन जैसी कोई ड्रेस पहनी हुई है। उनकी मां ऑक्सपोर्ड ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुईं हैं। 

सासू मां के साथ दिखा इंडियन कल्चर 
इसी पोस्ट की दूसरी फोटो की बात करें तो वे इसमें अपनी सासू मां और पतिदेव विक्की कौशल के साथ दिखाई दे रही हैं। दूसरी फोटो में कैटरीना वहीं अपनी लाजवाब मुस्कान के साथ दिखाई दे रही हैं।  इस पिक्स में कटरीना ने क्रीम कलर का प्रिंटेड सलवार सूट पहना हुआ है। उनकी सासू मां ने भी लाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। वहीं विक्की कौशल सफेद शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहा हैं। तीनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिया है। 

बहू हो तो ऐसी
इन पिक्स को शेयर करते हुए कैफ ने  'Mother's Day 💙💙' कैप्शन लगाया है। कैटरीना कैफ कौशल के इस पोस्ट को जमकर पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस के फैन्स ही नहीं बल्कि इस पोस्ट परतो सेलेबिट्री भी जमकर कॉमेंट और लाइक भेज रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर तो लोग कह रहे हैं, बहू हो तो ऐसी, कैटरीना कैफ ने अपनी दोनों माताओं को मदर्स डे पर बधाई दी है।

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़