Ranbir Kapoor की हिरोइन जल्द ही बनने वाली हैं मां, बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की Good News

Published : Nov 10, 2021, 04:56 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 05:01 PM IST
Ranbir Kapoor की हिरोइन जल्द ही बनने वाली हैं मां, बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की Good News

सार

Evelyn sharma ने पिछले साल ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ गुपचुप तरीके से शादी की और अब वो जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।  

नई दिल्ली। रणवीर कपूर (Ranbir kapoor) की फिल्म (Yeh Jawaani Hai Deewani) की हीरोइन एवलिन शर्मा (Evelyn sharma) जल्द ही मां बनने वाली हैं। जिससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉट करती नजर आ रही हैं, साथ ही उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही है कि, वो अपने बेबी को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं और उसका इंतजार कितनी बेसब्री से कर रही हैं। 

आने वाले बेबी के लिए की ये तैयारियां

एवलिन शर्मा (Evelyn sharma) ने बताया कि, उन्होंने और उनके पति दोनों ने अपने नन्हें मेहमान के लिए घर में ही एक नर्सरी का सेटअप तैयार किया है। हालांकि जब वो पैदा होगी तो उसके कुछ दिनों तक हमारे पास ही सोएगी। लेकिन बाद में हम उसके नर्सरी का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। फिलहाल, वो इस समय वो काम ज्यादा कर रही हैं जो उन्हें काफी पसंद हैं जैसे गार्डनिंग, कुकिंग। वो चाहती हैं कि, इस ट्राइमेंस्टर के दौरान वो फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल ज्यादा खाएं ताकि उनका बेबी हल्दी पैदा हो।

गुपचुप तरीके से की थी शादी

एवलिन शर्मा ने पिछले साल यानि 15 मई 2020 को ऑस्ट्रेलिया में अपने बॉयफ्रेंड डॉ. तुशान भिंडी से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। जिसके बाद वो अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में छाई रही थी। सोशल मीडिया पर शेयर हुई शादी की तस्वीरों को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे थे।

इन फिल्मों में एवलिन ने किया काम

उनके फिल्मी करियर की बात करें तो एवलिन शर्मा (Evelyn sharma) ने 'ये जवानी है दीवानी', 'यारियां', 'साहो', 'मैं तेरा हीरो' और 'जब हैरी मेट सेजल' में काम करती नजर आई हैं।उनकी एक्टिंग को उनके फैंस ने काफी पसंद किया। लेकिन 2020 में आए कोरोना (Coronavirus)  के कारण वो ऑस्ट्रेलिया चली गई थी। जिसके बाद वो वापस नहीं आई और अब वहीं पर अपने पति के साथ सेटल हो गए हैं।

और भी पढ़ें:

Bigg Boss 15:Tejasswi और Karan Kundrra के बीच पनपा प्यार, घर में दिखे रोमांस से भरे पल

Deepika Padukone को करियर के पहले डायलॉग में देनी पड़ी थी गाली, जानें क्यों

बिना मेकअप बेहद खूबसूरत नजर आईं Kajol, मोटिवेशनल कोट्स लिख फैंस को किया हैरान

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस