बुड्ढे के हाथ अंगूर.. हीरोइन संग चिपका 64 साल का साउथ एक्टर, भड़के लोग

साउथ स्टार नंदामुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' का BTS वीडियो वायरल, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज़ देख फैंस ने जमकर भड़ास निकाली। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ प्रोड्यूसर नागा वामसी की फिल्म डाकू महाराज इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में 64 साल के साउथ एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। मूवी में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आइटम नंबर कर रही है। 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म से जुड़ा बिहाइंड द सीन का वीडियो सामने आया है। इसमें नंदामुरी बालकृष्ण खुद ने 34 सा छोटी उर्वशी के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं, साथ ही भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Latest Videos

नंदामुरी बालकृष्ण-उर्वशी रौतेला को देख भड़के लोग

नंदामुरी बालकृष्ण-उर्वशी रौतेला दोनों ही अपकमिंग फिल्म डाकू महाराज में नजर आएंगे। एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें बालकृष्ण, उर्वशी से चिपककर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग भड़क रहे है और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा-बुड्ढे के हाथ अंगूर लग गया है। एक ने लताड़ लगाते हुए लिखा- इस उम्र में ऐसे रोल क्यों कर रहे हो। चॉकलेट बॉय की भूमिकाएं करना बंद कर देना चाहिए। अब पिता के रोल करना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- लंगूर के हाथ में अंगूर। एक बोला- लाइफ के फुल मजे तो ये ले रहा है। एक ने लिखा- उर्वशी रौतेला दिखने में खूबसूरत है फिर हिंदी फिल्मों में काम क्यों नहीं मिल रहा। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- आइटम सॉन्ग की क्या जरूरत हैं, जब इतनी फेक मूवी बनाते हो। एक ने पूछा- ऐसी भी क्या मजबूरी रही होगी उर्वशी को जो इस बुड्ढे के साथ काम कर रही। एक बोला- दरअसल देखा जाए तो राखी-उर्फी-शर्लिन के गैंग में ये भी शामिल होती है। इसी तरह अन्य में भी जमकर भड़ास निकाली।

 

 

कब रिलीज हो रही फिल्म डाकू महाराज

डायरेक्टर केएस रवींदर की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर नागा वामसी और साई सौजन्या है। मूवी में नंदामुरी बालकृष्ण लीड रोल में है यानी वे डाकू महाराज बने है। इनके साथ श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल, बॉडी देओल, ऋषि, चांदनी चौधरी, जीवन कुमार, सत्या अकेला भी है।

ये भी पढ़ें...

घर में कितनी है गोविंदा की औकात, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिन में 2 बार वर्कआउट करता है ये सुपरस्टार, क्या खाकर बनाई तगड़ी बॉडी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस