ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2: द रूल' के बाद पुष्पा भाऊ के नाम से मशहूर हुए अल्लू अर्जुन के सितारे बुलंदी पर हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म AA22xA6 की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 600 करोड़ की मोटी रकम कमा चुकी है।
अल्लू अर्जुन की AA22xA6 ने कैसे कमाए 600 करोड़ रुपए?
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक़, एटली कुमार के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन स्टारर AA22xA6 का प्री-रिलीज बिजनेस रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की OTT डील फाइनल हो चुकी है। इसके डिजिटल राइट्स 600 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम में बिक गए हैं।
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि AA22xA6 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। अगर 600 करोड़ में OTT डील की खबर सही है तो जाहिरतौर पर यह अल्लू अर्जुन के अब तक के करियर की किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओटीटी डील होगी।
35
AA22xA6 ने पहले ही निकाल ली 75 फीसदी लागत!
अगर AA22xA6 की OTT डील की खबर पक्की है तो इस फिल्म ने बजट की 75 फीसदी लागत वसूल कर ली है। जबकि अभी यह फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 800 करोड़ रुपए में हो रहा है। कथिततौर पर 350-400 करोड़ रुपए तो अकेले फिल्म के VFX पर ही खर्च किए जाएंगे। हालांकि, इन आंकड़ों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'AA22xA6' में अल्लू अर्जुन का डबल रोल होगा। अपुष्ट ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन की फीस लगभग 175 करोड़ रुपए है। फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण अल्लू अर्जुन के साथ रोमांस करती दिखेंगी। माना जा रहा है कि उन्हें भी इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस मिली है। दीपिका के अलावा मृणाल ठाकुर भी फिल्म का हिस्सा होंगी। वहीं इसमें जान्हवी कपूर के अहम् रोल की भी चर्चा है।
55
क्या दो पार्ट में रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6?
कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा AA22xA6 दो पार्ट में रिलीज की जाएगी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के मेकर्स ने इसे एक ही पार्ट में रिलीज करने का फैसला लिया है। अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।