2023 में आई थलापति विजय की फिल्म वारिसु एक फैमिली एक्शन ड्रामा थी, जिसका निर्देशन वामशी पेडिपल्ली ने किया था। उन्होंने हरि, आशीषोर सोलोमन और विवेक वेलमुरुगन के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी थी। फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरिश ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और पीवीपी सिनेमा के बैनर तले किया था। फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना, आर सरथकुमार, शाम, प्रभु, प्रकाश राज, श्रीकांत, जयसुधा, संगीता, संयुक्ता शनमुघनाधन, नंदिनी राय, योगी बाबू, गणेश वेंकटरामन और सुमन भी थे। मूवी का बजट 180 करोड़ था और इसने 303 करोड़ का कारोबार किया था।