पोस्टपोन Pushpa 2 का रीलोडेड वर्जन, अब इस दिन रिलीज होगा 20 मिनट का वो बोनस सीन

Published : Jan 09, 2025, 08:28 AM IST
pushpa 2 reloaded version postponed

सार

पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है! अब ये 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगा। तकनीकी कारणों से देरी हुई है, लेकिन जंगल की आग अब और भड़केगी!

एंटरटेनमेंट डेस्क. देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की कमाई अभी भी जारी है। हालांकि, फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन सिनेमाघरों में गदर कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म की कमाई की रफ्तार बढ़ाने के लिए एक माइंड गेम खेला है। बताया गया था कि मूवी में 20 मिनट का नया फुटेज जोड़ा जाएगा,जो 11 जनवरी से देखने मिलेगा। लेकिन अब ताजा जानकारी की मानें तो इस रीलोडेड वर्जन की डेट पोस्टपोन कर दी गई है। मेकर्स ने नई रिलीज डेट जारी कर इसका कारण भी रिवील किया है।

क्यों पोस्टपोन हुआ पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन

हाल ही में पुष्पा 2 के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसके रीलोडेड वर्जन के रिलीज को पोस्टपोन करने की जानकारी शेयर की। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- कंटेंट को प्रोसेस करने में तकनीकी खराबी के कारण देरी हो रही है। इस कारण पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन देरी से रिलीज किया जाएगा। ये अब 11 जनवरी की जगह 17 जनवरी से सिनेमाघरों में देखने मिलेगा। सीटी बजाने के लिए फिर से तैयार हो जाएं। जंगल की आग अब और ज्यादा भड़केगी। हालांकि, फैन्स को इस खबर को सुनने के बाद थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन फिर भी वे फिल्म की रीलोडेड वर्जन की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। सभी का कहना है कि 20 मिनट में ऐसा क्या होने वाला है, ये देखने के लिए उत्साहित है।

ये भी पढ़ें...

वो हीरो, जिसे कोई नहीं जानता था, 2 मूवी ने बना दिया सुपरस्टार

कब रिलीज हुई थी पुष्पा 2

आपको बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया, जो आज भी जारी है। फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को पछाड़ दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म ने अभी तक 1831 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1212.38 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें…

50+ में भी दिखेंगे 30 से Fit, फॉलो करना होगा ऋतिक रोशन के ये 6 स्टेप्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड