
एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार यानी 2 अप्रैल को इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है और बताया है कि इस मेगा बजट फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा है, "चलिए पुष्पा मास जात्रा शुरू करें। पुष्पा 2 :द रूल का टीजर 8 अप्रैल को आउट होगा। वह डबल फायर के साथ आ रहा है। 'पुष्पा 2 : द रूल' की ग्रैंड रिलीज 15 अगस्त को वर्ल्डवाइड होगी।"
'पुष्पा 2' के टीजर की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट से एक्साइटेड हुए फैन्स
अल्लू अर्जुन ने भी सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसे देखने के बाद उनके और फिल्म के फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं। एक इंटरव्यू यूजर्स ने अल्लू अर्जुन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "एक बार जब पुष्पा कदम रखेगा तो इतिहास दोहराया जाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "जय जवान जय किसान।" एक यूजर ने लिखा है, "Wow! Super." एक यूजर ने लिखा है, "खेला होबे 8 अप्रैल को।" 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन भी है। इसलिए लोग उन्हें एडवांस में जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
2021 में आया था अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का पहला पार्ट
अल्लू अर्जुन की पुष्पा का पहला पार्ट 'पुष्पा पार्ट 1 : द राइज' दिसंबर 2021 में रिलीज हुआ था और ब्लॉकबस्टर रहा था। पहला पार्ट जहां 200-250 करोड़ रुपए में हुआ था और इसने वर्ल्डवाइड 360-373 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2 : द रूल' का बजट करीब 700 करोड़ रुपए तक आंका जा रहा है। 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, जगदीश प्रताप भंडारी, प्रकाश राज और जगपति बाबू भी अहम् भूमिका में दिखेंगे। चर्चा यह भी है कि संजय दत्त इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में नज़र आ सकते हैं।
और पढ़ें…
2 आलीशान घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, इतनी है कपिल शर्मा की नेट वर्थ!
इन 9 फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा, कुछ से आप भी होंगे अनजान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।