
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से यश ने फिल्म की घोषणा की है तभी से इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही है। इसी बीच यश के फैन्स के लिए एक धांसू खबर आई है, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें में फिल्म टॉक्सिक में 1-2 नहीं बल्कि 3-3 लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इन तीनों ही हीरोइनों के नामों से पर्दा उठ गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani), करीना कपूर (Kareena Kapoor) के अलावा श्रुति हासन (Shruti Haasan) की भी एंट्री हुई है।
कौन कर रहा यश की टॉक्सिक को डायरेक्ट
सैंडलवुड स्टार यश अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास करेंगे। फिल्म को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। भले ही फिल्म काफी समय से चर्चा में है, लेकिन अभी तक पूरी कास्ट लिस्ट सामने नहीं आई है। एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि टॉक्सिक में तीन लीड महिला किरदार होंगे। फिल्म के लिए करीना कपूर और कियारा आडवाणी का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की तीनों लीड एक्ट्रेसेस को लेकर मेकर्स सही समय पर आधिकारिक घोषणा करेंगे। सूत्र ने खुलासा किया है कि करीना फिल्म में यश की बहन की भूमिका निभाएंगी। फिल्म निर्माता कुछ समय से कास्टिंग पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसी अफवाहें हैं कि श्रुति हासन फिल्म में दिखाई देंगी, खासकर ये बात तब सामने आई जब से उन्होंने टॉक्सिक थीम सॉन्ग गाया है।
यश की फिल्म टॉक्सिक के बारे में
यश की टॉक्सिक के बारे में बात करें तो यह फिल्म ड्रग पेडलर पर केंद्रित है जो गोवा के तटीय क्षेत्रों से अपना अभियान चलाते हैं। मलयाली निर्देशक गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 50 करोड़ में तैयार किया जाएगा। वहीं, फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसको कन्नड़ और मलयामल भाषा में बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
अजय देवगन की 5 सबसे महंगी चीजें, 2 की कीमत में बन जाए 6 लो बजट फिल्में
फिसड्डी रहा 2024 का मार्च, 17% गिरा BO कलेक्शन, 405 Cr का हुआ घाटा
April में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी 10 फिल्में, फटाफट नोट करें डेट