Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्य में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसी बीट खबर आ रही है कि साउथ फि्लम हनु मान की टीम ने अपना वादा पूरा करते हुए राम मंदिर के 2.6 करोड़ रुपए का दान दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म हनु मान (HanuMan) 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म भी कर रही है। कुछ दिन पहले तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म हनु मान की टीम ने वादा किया था कि बॉक्स ऑफिस पर बिकने वाले हर टिकट से 5 रुपए का योगदान अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए दिया जाएगा। सामने आ रही खबरों की मानें तो ऐसा लगता है कि टीम ने अपना वादा निभाया है और भारी राशि लगभग 2.6 करोड़ रुपए दान किए है। बता दें कि अब तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 53,28,211 टिकिट बेचे गए हैं। टीम के इस योगदान की नेटिजन्स द्वारा तारीफ की जा रही है। बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को अयोध्या में होगा।
हनु मान मेकर्स ने किया ट्विट
अयोध्या राम मंदिर के दान किए गए 2.6 करोड़ रुपए की जानकारी फिल्म हनु मान के मेकर्स ने ट्वीट के जरिए दी है। हनु मान के निजाम वितरक माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हनु मान के साथ मिलकर काम करने के अपने सम्मान को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- 53,28,211 लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए 2.6 करोड़ राशि जुटाने में मदद की। आप सभी ज्यादा से ज्यादा से संख्या में आकर फिल्म हनु मान देखें ताकि राम मंदिर के लिए और राशि इकट्ठी की जा सके।
HanuMan के बारे में
आपको बता दें कि साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म HanuMan इसी महीने की 12 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन के अंदर 104 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12.45 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में तेजा सेज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय, वेनेला किशोर हैं। फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर के निरंजन रेड्डी हैं। फिल्म का संगीत गौरा हरि द्वारा तैयार किया गया है।
राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे साउथ स्टार्स
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए कई साउथ स्टार्स को न्योता मिला है। इनमें राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला, चिरंजीवी, ऋषभ शेट्टी, अर्जुन सरजा, प्रभास, सुपरस्टार रजनीकांत आदि है। जूनियर एनटीआर को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला, लेकिन वह अपनी अगली फिल्म देवारा की शूटिंग के कारण अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 17 Highlights: फिनाले से पहले जोर का झटका, इसका पत्ता साफ
बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जो एक्टिंग छोड़ नशे में डूबा, हुई दर्दनाक मौत
सीता माता बन फेमस हुईं ये 12 एक्ट्रेस, 1 की पॉपुलैरिटी आज भी बेहिसाब