रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, दो महीने पहले हुआ था वायरल

नवम्बर में रश्मिका मंदाना एक डीपफेक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई थीं। महानायक अमिताभ बच्चन ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस को अब इस मामले में सफलता मिल गई है।

Gagan Gurjar | Published : Jan 20, 2024 10:22 AM IST / Updated: Jan 20 2024, 07:02 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नवम्बर में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो जिस शख्स ने बनाया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस शख्स की गिरफ्तारी शनिवार (20 जनवरी) को आंध्रप्रदेश के गुंटूर से की। इस शख्स का नाम ईमानी नवीन बताया जा रहा है, जो दिल्ली बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढाने के लिए 24 साल के इस आरोपी ने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। गौरतलब है कि नवम्बर में जब रश्मिका मंदाना का यह आपत्तिजनक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नियम बनाने की मांग तेजी से उठने लगी थी।

क्या था रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक वीडियो में?

Latest Videos

रश्मिका मंदाना का यह डीपफेक वीडियो ब्रिटिश-इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज़ारा पटेल के वीडियो को मॉर्फ कर बनाया गया था। ज़ारा इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दी थीं और वे लिफ्ट में एंटर हो रही थीं। आरोपी ने डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इस वीडियो में ज़ारा पटेल की जगह रश्मिका मंदाना का चेहरा फिट किया और इसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया था।

रश्मिका मंदाना ने डीपफेक टेक्नोलॉजी को डरावना बताया था

रश्मिका मंदाना ने डीपफेक टेक्नोलॉजी को डरावना बताया था और इसके दुरुपयोग को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक बयान में कहा था, "इस तरह की चीज़ वाकई डरावनी है। सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए, जो आज इस तरह की टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के नुकसान झेल रहे हैं।" रश्मिका ने मामले में सख्त एक्शन की मांग की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके दो महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटेलिजेंट फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन के DCP हेमंत तिवारी ने इस बात की जानकारी शेयर की है।

और पढ़ें…

कौन है 30 साल की एक्ट्रेस, जो बनी पाकिस्तानी क्रिकेटर की तीसरी बीवी?

सानिया मिर्ज़ा के शौहर शोएब मलिक ने की शादी, ये एक्ट्रेस बनी तीसरी बीवी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां