अक्षय कुमार उर्फ़ DJ Azex की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्या इस वजह से की उन्होंने ख़ुदकुशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शनिवार रात भुवनेश्वर में बारिश के कारण पावर कट हुआ था, इसी दौरान अक्षय कुमार ने खुद को कमरे में बंद किया और ख़ुदकुशी कर ली। मामले में लव ट्राएंगल और ब्लैकमेलिंग जैसे दावे सामने आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओडिशा के पॉपुलर डीजे अक्षय कुमार उर्फ़ डीजे एजेक्स (DJ Azex) का निधन हो गया है। उनकी लाश भुवनेश्वर के खारबेला नगर स्थित उनके घर में फंदे से लटकी मिली। रविवार को भुवनेश्वर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि, यह घटना शनिवार शाम की है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार के फैमिली मेंबर्स को उनका शव अपने कमरे में लटका हुआ मिला। इसके तुरंत बाद उन्हें कैपिटल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ऐसे पता चली निधन की बात

Latest Videos

डीजे एजेक्स के पिता ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, "कल शाम वह अपने रूम में था। उस वक्त बारिश हो रही थी। जब हमने उसे डिनर के लिए बुलाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। फिर हमने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो उनकी लाश लटकी हुई थी।"एजेक्स की मां की लिखित शिकायत के बाद खारबेला पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

वहीं, भुवनेश्वर जोन-1 के एसीपी मानस गड़नायक ने मीडिया को बताया, "शनिवार रात में लगभग 11:15 बजे कैपिटल हॉस्पिटल ने अक्षय मोहाराना की बॉडी रिसीव की। उन्होंने अपने कमरे में ख़ुदकुशी की। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी बाक़ी है।"

दोस्त ने लव ट्राएंगल का खुलासा किया

इधर अक्षय के बेस्ट फ्रेंड राहुल ने दावा किया है कि उनकी मौत के पीछे की वजह लव ट्राएंगल है। उन्होंने बताया कि एजेक्स की गर्लफ्रेंड किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी और वो दोनों मिलकर एजेक्स को ब्लैकमेल कर रहे थे। बकौल राहुल, "एजेक्स अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से पिछले 15 दिन से मानसिक तनाव में था। मेरी सलाह के बावजूद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 15 हजार रुपए दिए थे। वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए स्कूटी खरीदने की प्लानिंग भी कर रहा था।"

आपत्तिजनक तस्वीरों का एंगल भी

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एजेक्स की गर्लफ्रेंड उन्हें कुछ तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रही थी। अक्षय के चाचा भोलानाथ मोहाराना के हवाले से लिखा गया है कि गर्लफ्रेंड के पास उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं, जिनसे उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। उन्होंने लड़की और उसकी सहेली को अक्षय की मौत का जिम्मेदार बताया है।

और पढ़ें…

नए VIDEO के चलते जमकर ट्रोल हो रहीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, लोगों ने दिलाई लीक MMS की याद

विदाई के वक्त इमोशनल हुईं स्वरा भास्कर, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- यहां भी एक्टिंग खराब है

'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका ने छुए पद्मश्री अवॉर्डी के पैर, लेकिन पैपराजी की इस बात पर फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

शादी के मंडप में ही रोमांटिक हुए ये 11 कपल्स, सरेआम लिपलॉक करने से भी नहीं किया परहेज'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts