
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रचा। इस मौके पर ना केवल फिल्म के गीतकार चंद्राबोस, संगीतकार एम.एम. कीरावानी और दोनों की पत्नियां और फिल्म से जुड़े बाकी लोग भी मौजूद थे। इनमें डायरेक्टर राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण शामिल थे। यहां तक कि राम चरण की पत्नी भी इस सेरेमनी में शामिल होने उनके साथ पहुंची थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजामौली को अपने टीम के सदस्यों के लिए ऑस्कर के टिकट खरीदने पड़े थे।
इस वजह से खरीदने पड़े टिकट
जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में अनाउंस हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स की सेरेमनी में सिर्फ एम.एम. कीरावानी और चंद्राबोस और दोनों की पत्नियों को ही फ्री एंट्री थी। यही वजह है कि राजामौली को ना केवल खुद की एंट्री, बल्कि बाक़ी टीम मेंबर्स की एंट्री के लिए भी टिकट खरीदने पड़े। बताया जाता है कि ऑस्कर सेरेमनी का टिकट 25 हजार डॉलर का था, जो भारतीय रुपयों में लगभग 20 लाख रुपए होता है।
एकेडमी की हुई थी आलोचना
ऑस्कर के मुख्य समारोह के बाद एकेडमी को आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था। वजह राजामौली और उनकी टीम को अंतिम पंक्ति में स्थान देना था। एकेडमी अवॉर्ड्स से RRR की टीम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स इस पर असंतोष व्यक्त किया था। कई यूजर्स ने एकेडमी के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया था।
टॉम क्रूज पर छाया नाटू नाटू का नशा
खैर बात ऑस्कर विनिंग गाने 'नाटू नाटू' की करें तो सेरेमनी के दौरान इस मैजिक कुछ इस कदर देखने को मिला कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज भी इसकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए। गाने के गीतकार चंद्राबोस ने एक बातचीत के दौरान ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान टॉम क्रूज के साथ हुई मुलाक़ात को याद करते हुए कहा, "जब मैं टॉम क्रूज से मिला तो मैंने उनके पास जाकर खुद को इंट्रोड्यूस कराया। उन्होंने कहा- 'वाह, मुझे RRR पसंद है, मुझे नाटू नाटू पसंद है।' टॉम क्रूज जैसे दिग्गज एक्टर के मुंह से नाटू शब्द सुनना वाकई ख़ुशी की बात है।"
और पढ़ें…
उर्फी जावेद ने ब्रूचेस से बनी ड्रेस में बरपाया कहर, भड़के लोग बोले- अब बचा क्या है, जो छुपा है
मां बनने वाली हैं 'भाभी जी घर पर हैं' की अनिता भाभी, जानिए कब होगी गोरी मैम की डिलीवरी?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।