- Home
- Entertainment
- TV
- मां बनने वाली हैं 'भाभी जी घर पर हैं' की अनिता भाभी, जानिए कब होगी गोरी मैम की डिलीवरी?
मां बनने वाली हैं 'भाभी जी घर पर हैं' की अनिता भाभी, जानिए कब होगी गोरी मैम की डिलीवरी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम यानी अनिता भाभी फेम एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट हैं। वे अपने दूसरे ट्रिमेस्टर में चल रही हैं। हालांकि, अपनी शादी की तरह उन्होंने इसे भी अब तक पूरी तरह गुप्त रखा था।

खुद विदिशा ने तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक रिपोर्ट में उनसे जुड़े सूत्रों के हवाले से इस बारे में लिखा गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "विदिशा 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लोग अब तक इस बारे में नहीं जान पाए हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई नहीं दिया है।"
बताया जा रहा है कि जून में विदिशा की डिलीवरी होगी। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "विदिशा अपनी डिलीवरी के बाद शूटिंग से करीब 3 महीने का ब्रेक लेंगी। हालांकि, इसकी वजह से शो पर असर ना पड़े, इसलिए मेकर्स ने उनके सीन्स के बैंक एपिसोड रेडी रखने की तैयारी की है।"
शो से जुड़े सूत्र कहते हैं, "जब सौम्या टंडन (पहले अनिता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस) चार महीने की मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब भी मेकैर्स ने ऐसा ही किया था।" हालांकि, सौम्या अब शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन विदिशा यह शो छोड़ना नहीं चाहती हैं।
सूत्र कहते हैं, "शो का प्रोडक्शन हाउस किसी भी तरह के रिप्लेसमेंट पर विचार नहीं कर रहा है। क्योंकि वे श्योर हैं कि ब्रेक के बाद विदिशा वापस लौट आएंगी।"
रिपोर्ट्स की मानें तो विदिशा श्रीवास्तव मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली हैं। उन्होंने दिसंबर 2018 में सायक पॉल से शादी की थी। लेकिन इसे वे चार साल तक छुपाए रहीं। हालांकि, इसके बारे में खुलासा पिछले साल ही हुआ था।
बात 'भाभी जी घर पर हैं' की करें तो इस सीरियल में अब तक तीन एक्ट्रेस अनिता भाभी का रोल कर चुकी हैं। सबसे पहले सौम्या टंडन इस रोल में नजर आ रही थीं।
फिर जब सौम्या ने शो छोड़ा तो साल 2020 में नेहा पेंडसे ने उन्हें रिप्लेस किया। इसके बाद फ़रवरी 2022 में विदिशा श्रीवास्तव ने नेहा पेंडसे ने रिप्लेस करते हुए इस शो में अनिता भाभी का किरदार निभाना शुरू किया।
और पढ़ें…
केआरके ने मनोज बाजपेयी को कहा था 'चरसी गंजेड़ी', अब सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
यॉट पर कैप्टेन बनकर निया शर्मा ने दिए ऐसे पोज कि लोग लेने लगे मजे, बोले- ब्यूटीफुल नारी, सब पर भारी
जब शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सभी सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान
एक बेटी के पिता से शादी कर रही TV एक्ट्रेस, हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।