जाह्नवी कपूर संग इस दिन शुरू होगी Jr NTR की नई फिल्म, फिर एक्शन मोड में नजर आएगा साउथ सुपरस्टार

Published : Mar 19, 2023, 08:26 AM IST
jr ntr janhvi kapoor ntr 30 to be launched on this date with muhurtam puja here is full details KPJ

सार

जाह्नवी कपूर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 30 की शूटिंग 23 मार्च से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) फिल्म आरआरआर (RRR) के बाद दोबारा धमाका करने आ रहे हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म NTR30 को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे है। आपको बता दें कि इस बार जूनियर एनटीआर साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ स्क्रीन पर इश्क फरमाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर जल्द ही एनटीआर 30 पर काम शुरू करेंगे। फिल्म 23 मार्च को लॉन्च होगी। इसी फिल्म से जाह्नवी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। मेकर्स ने घोषणा की है कि इसे 23 मार्च को मुहूर्त पूजा के साथ लॉन्च किया जाएगा। एनटीआर 30 एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।

RRR ने बनाया जूनियर एनटीआर को ग्लोबल स्टार

आपको बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR को देश-दुनिया में जमकर सराहा गया। फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर तक मिल चुका है। इसी वजह से जूनियर एनटीआर भी ग्लोबर एक्टर बन गए हैं। लंबे ब्रेक के बाद अब जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म पर फोकक करना चाहते हैं। एनटीआर आर्ट्स बैनर ने अब पुष्टि की है कि इसे 23 मार्च को मुहूर्त पूजा के साथ लॉन्च किया जाएगा। नटीआर आर्ट्स ने ट्वीट कर लिखा- "23 मार्च को तूफान अलर्ट, #NTR30 मुहूर्तम @tarak9999 #JanhviKapoor #KoratalaSiva.कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर जल्द ही एनटीआर 30 फिल्म के लिए कोराताला शिवा को ज्वाइन करेंगे। चिरंजीवी के आचार्य के बाद फिल्म निर्माता की यह पहली फिल्म होगी। तारक के पास केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक फिल्म भी है। इसे एनटीआर 31 कहा जाता है।

पहले भी साथ काम कर चुके है शिवा और जूनियर एनटीआर

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर और कोराताला शिवा पहले भी साथ काम कर चुके है। दोनों ने फिल्म जनता गैदार में साथ काम किया था। शिवा तेगुलु सिनेमा के नामी डायरेक्टर्स में से एक है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। बात जाह्नवी कपूर की करें तो वह आखिरी बार फिल्म मिली में नजर आई थी। हालांकि, यह फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म वरुण धवन के साथ बवाल और राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही है।

 

ये भी पढ़ें...

फिल्मों से ज्यादा बोल्डनेस और विवादों के कारण सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 1 को छोड़ सभी मूवीज रही FLOP

120 Cr वाली Kabzaa, जिसे देख आई थी KGF 2 की याद BOX OFFICE पर निकली फिसड्डी, फर्स्ट डे कमाए इतने

Kabzaa स्क्रीनिंग में श्रिया सरन को पति ने बाहों में लेकर सरेआम किया KISS, देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले