
साउथ फिल्में के सुपरस्टार और किंग ऑफ रोमांस के नाम से फेमस जेमिनी गणेशन की 20वीं डेथ एनिवर्सरी हैं। उनका निधन 2005 में चेन्नई में हुआ था। उनकी पुण्यतिथि पर आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि जेमिनी गणेशन ने साउथ के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने और पॉपुलैरिटी हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उनका बचपन काफी तकलीफों में गुजरा। जब वे छोटे थे तभी पिता का साया सिर से उठ गया था। अपनी मेहनत से उन्होंने ग्रेजुएशन किया।
जेमिनी गणेशन आगे की पढ़ाई के सिलसिले में अपनी दोस्त अलामेलू के पिता से मिले। अलामेलू के पिता ने जेमिनी के आगे शर्त रखी कि अगर वो उनकी बेटी से शादी करते तो वे उन्हें मेडीकल कॉलेज में सीट दिलवा देंगे। डॉक्टर बनने की लालच में जेमिनी ने 19 साल की उम्र में शादी कर की।
अलामेलू से शादी करने का जेमिनी गणेशन को फायदा नहीं हुआ क्योंकि मेडीकल कॉलेज में दाखिला मिलने से पहले ही उनके ससुरजी गुजर गए। जेमिनी शादी के बाद 4 बेटियों रेवती, कमला, जयालक्ष्मी, नारायणी के पिता बने। इसमें 3 बेटियां डॉक्टर और एक पत्रकार है। काम की तलाश करने के दौरान जेमिनी गणेशन ने फिल्मों में साइड रोल प्ले करना शुरू किया। 1953 की फिल्म मनम पोला मंगल्यम में पहली बार वे बतौर हीरो नजर आए। उनकी किस्मत पलटी और फिल्में हिट होने लगी।
फिल्में में साथ काम करने के दौरान जेमिनी गणेशन एक्ट्रेस पुष्पावली के करीब आए। बिना शादी के ही पुष्पावली, जेमिनी की 2 बेटियों रेखा और राधा की मां बनीं। जेमिनी ने कभी पुष्पावली को पत्नी का दर्जा नहीं दिया। फिर जेमिनी की मुलाकात सावित्री नाम की लड़की से हुई जो एक्ट्रेस बनना चाहती थी। जेमिनी ने सावित्री की मदद की। साथ काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया और शादी कर ली। सावित्री से शादी के बाद जेमिनी ने रेखा की मां से दूरी बना ली। वे अपनी बेटियों तक को पहचानने से इंकार करते थे।
जेमिनी गणेशन की पत्नी सावित्री सुपरस्टार बन गई। हालांकि, उन्होंने जमकर पैसा भी उड़ाया और एक वक्त ऐसा भी आया जब वे कंगाल हो गईं। फिर वे नशे की आदी हो गई। वे इतनी बीमार हुई कि कोमा में चली गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। जेमिनी ने तीसरा शादी जूलियाना से की।
बता दें कि जेमिनी गणेशन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने ज्यादातर रोमांटिक फिल्में की और इसी वजह से उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था। उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाया करती थी।
जेमिनी गणेशन 8 बच्चों के पिता थे। उनकी 7 बेटी और एक बेटा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा उनकी बेटी है, हालांकि, बाप-बेटी के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। जेमिनी ने रेखा को कभी अपनी बेटी नहीं माना। रेखा ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर कहा था- "मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी मुझे नोटिस किया हो। मुझे नहीं पता पिता का मतलब क्या होता है। मेरे लिए फादर मतलब चर्च के फादर"।