घर में इकलौते कमाने वाले एक्टर की मौत, 45 साल के बेटे के जाने से सदमे में मां, पत्नी और 3 बेटियां

Published : Apr 24, 2023, 01:17 PM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 02:03 PM IST
Tapori Satya Passed Away

सार

45 साल के अभिनेता ने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन भी किया था और वे कुछ और फिल्मों को डायरेक्ट करने की तैयारी में थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपकमिंग फिल्मों के लिए ऑडिशन लेना शुरू कर दिया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक टपोरी सत्या (Tapori Satya) का निधन हो गया है। वे 45 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो किडनी फेल हो जाने के बाद एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। टपोरी सत्या अपने पीछे अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से उनका परिवार बुरी तरह बिखर गया है। दरअसल, टपोरी सत्या अपने परिवार के इकलौते सदस्य थे, जो कमाते थे और फैमिली का गुजारा करते थे।

टपोरी सत्या के परिवार का बुरा हाल

टपोरी सत्या के निधन के बाद उनकी मां, पत्नी और तीनों बेटियों का बुरा हाल है। अब उनके सामने सबसे बड़ा संकट यह खड़ा हो गया है कि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगी। एक टीवी चैनल से बातचीत में सत्या की मां रुकम्मा ने अपना दर्द भी बयां किया है। उन्होंने कहा है, "सत्या लगभग एक सप्ताह तक अस्पताल के आईसीयू में रहा। वह हमेशा अपनी फिल्मों के लिए डेडीकेटेड था। सत्या ने हमसे वादा किया था कि वह मेरा और परिवार का ख्याल रखेगा। उसके निधन ने हमें सदमे में छोड़ दिया है।"

2008 में फिल्मों में आए थे टपोरी सत्या

टपोरी सत्या ने 2008 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'नंदा लव्स नंदिता' से बतौर एक्टर फिल्मों में कदम रखा था, जिसे नंदा नंदिता नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद वे कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करते नजर आए। उन्होंने कन्नड़ भाषा की ही 'मेला' टाइटल वाली फिल्म का निर्देशन भी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो वे और भी कन्नड़ फिल्मों को निर्देशित करने की तैयारी कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए ऑडिशन लेने भी शुरू कर दिए थे। लेकिन वक्त को शायद कुछ और मंजूर था। टपोरी सत्या अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे अपने पीछे करीब 30 से ज्यादा फ़िल्में छोड़ गए हैं, जिनमें उन्होंने अभिनय किया था।

और पढ़ें…

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की नई फिल्म के सेट की तस्वीरें वायरल, दो एक्ट्रेस संग कर रहे शूटिंग

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

प्रियंका चोपड़ा असल जिंदगी में करने लगी थीं 'ऐतराज' की सोनिया जैसी हरकतें, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 की साउथ की सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 10 में 5 ब्लॉकबस्टर-एक महाडिजास्टर
Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट