9. अनुमति तो आप दे रही हैं, लेकिन अनुमति लेकर व्यापार हमें नहीं करना।
10. जबसे मैने यहां कदम रखा है, तब से बहुत कुछ बदला है.…महाराज से कहना सभल जाएं।
11. हम जिसे छूते हैं, उसे छोड़ते रहे तो भूछाल आ जाएगा।
12. रोशनी के लिए जुगनू के पीछे मत भागो….भटक जाओगी।