ऋषभ शेट्टी की कातांरा चैप्टर 1 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के लिए लोगों में क्रेज देखने लायक है। मूवी का पहला शो देखने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर ने फिल्म को शानदार और एक बेहतरीन पैकेज बताया।
दशहरा के मौके पर साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में छा गए हैं। काफी समय से फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स ने पहला शो देखा और इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किए। अधिकतर ने फिल्म को एक जबदस्त पैकेज बताया है। साथ ही इसके क्लाइमैक्स की भी खूब तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स से भी मूवी को अच्छे कमेंट्स मिले हैं। आइए, जानते हैं कांतारा चैप्टर 1 देखने के बाद क्या बोले दर्शक...
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 पर सोशल मीडिया कमेंट्स
कांतारा चैप्टर 1 देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। चैम्पबेल नाम के यूजर ने लिखा- कांतारा चैप्टर 1 एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है जो मिथक, संस्कृति और कहानी को शानदार सीन्स में समेटे हुए है। इसके निर्माण से लेकर निर्देशन तक ऋषभ शेट्टी ने हर फ्रेम को तल्लीन से पेश किया है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करती बल्कि सम्मोहित भी करती है। साउंड डिजाइन, सिनेमेट्रोग्राफी और एक्टिंग का तालमेल इसे एक लेवल ऊपर उठाता है। नितिन जीएम नाम के यूजर ने लिखा- क्या अनुभव था! @shetty_rishab ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन कहानीकार हैं। #KantaraChapter1 एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। ये लोक कथाओं, आस्था और मानवीय भावनाओं का एक दिल को छू लेने वाला पैकेज है। क्लाइमेक्स रोंगटे खड़े करने वाला है। अश्विनी पुनीत राजकुमार नाम की यूजर ने लिखा- #KantaraChapter1 एक मास्टरपीस सिनेमाई अनुभव है जो लोककथाओं और आस्था को एक साथ पिरोता है। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग प्रभावशाली रही। पूरी टीम को शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें... Kantara Chapter 1 Review: दमदार कहानी-धांसू एक्शन-VFX, परफेक्ट है ऋषभ शेट्टी की मूवी में
कांतारा चैप्टर 1 को लेकर क्या बोले लोग
कांतारा चैप्टर 1 देखने के बाद अमृत नाम के यूजर ने लिखा- इस सुनामी को कोई नहीं रोक सकता, कांतारा चैप्टर 1 एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव है। इसने आग लगा दी। जिया रहमान नाम के यूजर ने लिखा- @shetty_rishab शुक्रिया। किसी प्रोजेक्ट को इतने विश्वास के साथ बनाना, उसे अंजाम देना और सबका साथ निभाना, कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इसका पैमाना और प्रोडक्शन वैल्यू स्क्रीन पर साफ दिखाई दे रही है। कहानी कहने के तरीके में असली मेहनत देख सकते हैं। काश, इसमें भी पिछली फिल्म जैसा ही भाव होता, लेकिन मेरे हिसाब से ये उससे भी बेहतर है। सुचित्रा नाम की यूजर ने लिखा- मैंने हाल ही में बड़े पर्दे पर कांतारा चैप्टर 1 देखी, इससे बेहतरीन फिल्म कोई हो ही नहीं सकती।
ये भी पढ़ें... कौन है यह एक्टर, जिसने फिल्म के लिए छोड़ा नॉन वेज, नंगे पैर की कई सीन्स की शूटिंग
कांतारा चैप्टर 1 के बारे में
कांतारा चैप्टर 1 के राइटर-डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं। ये कन्नड़ भाषा की माइथोलॉजिकल फिल्म है। इसका निर्माण विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ये 2022 में रिलीज हुई फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है। इसका बजट 125 करोड़ है। बता दें कि कन्नड़ भाषा के अलावा इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में भी डब करके रिलीज किया गया है।
