Kantara A Legend Chapter 1 में मुख्य विलेन का रोल किसी एक्टर ने नहीं, बल्कि एक्ट्रेस ने निभाया है। शुरुआत में गुलशन देवैया विलेन लगते हैं, लेकिन आखिरी आधे घंटे में असली विलेन का चेहरा सामने आता है। फिल्म के ट्विस्ट ने ऑडियंस को चौंका दिया। 

DID YOU
KNOW
?
रुक्मणि की हिंदी मूवी
'कांतारा चैप्टर 1' फेम रुक्मणि वसंत को 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'अपस्टेयर्स' में देखा जा चुका है। वे फिल्म में एक NGO गर्ल के रोल में दिखी थीं।

Kantara A Legend Chapter 1 Villain: डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म 'कांतारा अ लीजेंड : चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वैसे तो यह मूवी ऋषभ शेट्टी की वन मैन शो है, लेकिन कोई भी कहानी सिर्फ हीरो से नहीं चलती, बल्कि उसके लिए हीरोइन भी चाहिए और विलेन भी। फिल्म के हीरो ऋषभ हैं, लेकिन विलेन कौन है? जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग यही मानकर चल रहे हैं कि गुलशन देवैया इस फिल्म के विलेन हैं और यह सही भी है। लेकिन वे मुख्य विलेन नहीं हैं। असली विलेन कोई हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन है।

आखिर किसने किया 'कांतारा चैप्टर 1' में मुख्य विलेन का रोल?

अगर आप फिल्म देखेंगे तो पाएंगे पूरे फर्स्ट हाफ और आधे सेकंड हाफ तक गुलशन देवैया विलेन के तौर पर लाइमलाइट चुरा रहे हैं। लेकिन जैसे ही आधा सेकंड हाफ निकलता है और सिर्फ आधे घंटे की फिल्म बचती है, तब ऐसा ट्विस्ट आता है, जो दर्शकों का हैरान कर देता है। क्योंकि इस आधे घंटे में गुलशन देवैया दिखाई नहीं देते, बल्कि दो विलेन सामने आते हैं जयराम और रुक्मणि वसंत। यहां आपको पता चलता है कि असली विलेन रुक्मणि वसंत हैं। वे कैसे और क्यों असली विलेन हैं? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

इसे भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Review: दमदार कहानी-धांसू एक्शन-VFX, परफेक्ट है ऋषभ शेट्टी की मूवी में

'कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1' में क्या है रुक्मणि वसंत का रोल?

फिल्म की कहानी बांगरा राज्य के राजघराने और कांतारा के वनवासियों के टकराव पर आधारित है।बांगरा का राजा राजशेखर (जयराम) है, जिसके दो बच्चे हैं। बेटा कुलशेखर (गुलशन देवैया) और बेटी कनकवती (रुक्मणि वसंत)। कुलशेखर को राजशेखर उत्तराधिकारी बना देता है और वह राज करने लगता है। लेकिन वह खुद को भगवान समझने लगता है और मनाही के बावजूद कांतारा के जंगलो में शिकार करने चला जाता है। कहानी में आगे चलकर उसकी मौत हो जाती है और फिर ट्विस्ट के तहत कनकवती विलेन के रूप में उभरती है। 2 घंटे 48 मिनट की यह फिल्म आपको कुर्सी से चिपकाए रखती है। खासकर रुक्मणि वसंत का किरदार आपको जरूर चकित करेगा।

कौन हैं रुक्मणि वसंत, जो 'कांतारा चैप्टर 1' में बनीं विलेन

28 साल की रुक्मणि वसंत कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। वे 2019 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'बीरबल ट्रायोलॉजी' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो एम.जी. श्रीनिवास थे। बाद में वे कन्नड़ में 'सप्त सागरदाचे एलो (साइड ए और साइड बी), 'बघीरा', तेलुगु में 'Appudo Ippudo Eppudo' और तमिल में 'मद्रासी' में दिखाई दे चुकी हैं। आगे उन्हें कन्नड़ की 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' और तेलुगु की 'ड्रैगन' में भी नज़र आएंगी।