सुपरस्टार मोहनलाल और अजय देवगन एक ही नाम की फिल्मों में काम कर रहे हैं और वो है दृश्यम 3। अजय ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बता दी है। वहीं, मोहनलाल की मूवी की डेट भी रिवील हो गई है। इसे जानने के बाद कहा जा रहा है कि अजय की मूवी खतरे में पड़ सकती हैं।
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की दृश्यम 3 एक बार फिर चर्चा में आ गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसकी रिलीज डेट को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है। मूवी के डायरेक्टर जीतू जोसेफ हैं।
26
कब रिलीज होगी दृश्यम 3
डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने दृश्यम 3 के ओरिजिनल वर्जन की रिलीज डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल रही में एक इवेंट में उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होगी। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
दृश्यम 3 के लॉन्च के दौरान जीतू जोसेफ ने मोहनलाल की फिल्म के तीसरे पार्ट में दर्शकों क्या नया देखने मिलेगा, इसका थोड़ा बहुत खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म पहले दोनों पार्ट से एकदम अलग और शानदार होगी। मूवी में मोहनलाल के साथ मीना और अनीस्बा हसन सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।
46
क्या खतरे में अजय देवगन की दृश्यम 3
मोहनलाल की दृश्यम 3 पहले रिलीज होने के कारण अब सवाल उठ रहा है कि क्या अजय देवगन की दृश्यम 3 खतरे में पड़ सकती है। दरअसल, अजय की फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी यानी मोहनलाल की मूवी रिलीज के 7 महीने बाद आएगी। इससे कमाई पर असर पड़ सकता है।
56
रीमेक नहीं है अजय देवगन की दृश्यम 3
आपको बता दें कि अजय देवगन की दृश्यम 3 साउथ की दृश्यम 3 का रीमेक नहीं है। हाल ही में खबर आई थी अजय की फिल्म की कहानी एकदम नई और अलग होगी। बता दें कि अजय को साउथ की फिल्म की कहानी पसंद नहीं थी और इसलिए वे अपनी फिल्म नई कहानी पर बना रहे हैं।
66
अजय देवगन की दृश्यम 3 अपडेट
रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की दृश्यम 3 की शूटिंग फिलहाल गोवा में चल रही है। शूटिंग बिना रूके फरवरी तक जारी रहेगी। मूवी में अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।