फैन्स को झटका, जानें अब कब आएगा पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG का ट्रेलर

Published : Sep 21, 2025, 12:52 PM IST
pawan kalyan they call him og trailer time change

सार

साउथ स्टार पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर रविवार सुबह 10.08 बजे रिवील होना था, लेकिन मेकर्स ने अचानक रिलीज टाइम चेंज करके फैन्स को बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि अब मूवी का ट्रेलर एक ग्रैंड म्यूजिकल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म दे कॉल हिम ओजी को लेकर काफी समय चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई थी कि मूवी का ट्रेलर रविवार सुबह 10.08 बजे रिलीज किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने एन मौके पर प्लान में चेंज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ट्रेलर रविवार को ही रिलीज होगा, लेकिन इसे अब एक ग्रैंड म्यूजिक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। 

पवन कल्याण की फिल्म ओजी के बारे में

पवन कल्याण की फिल्म ओजी एक अपकमिंग तेलुगु एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसके राइटर और डायरेक्टर सुजीत है। इसका निर्माण डीवीवी दानय्या ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, राव रमेश, श्रिया रेड्डी, अभिमन्यु सिंह, अजय घोष, सौरभ लोकेश लीड रोल में हैं। बता दें कि इमरान इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। ओजी की घोषणा 2022 में की गई थी। इसकी शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी। फिर आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण बिजी हो गए और फिल्म की शूटिंग कई महीनों के लिए रोकनी पड़ी। फिर उनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की गई। हालांकि, कुछ कारणों से इसे फिर रोक दिया गया। आखिरकार मई 2025 फिल्म पर दोबारा काम शुरू हुआ और इसे पूरा किया गया। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने विशेष टिकिट प्राइज तय किया है। एक आदेश में कहा गया है कि सिनेमाघरों में 25 सितंबर को रात 1 बजे फिल्म का एक स्पेशल शो होगा, जिसके टिकिट की कीमत 1000 रुपए होगी।

ये भी पढ़ें... कब आएगा Kantara Chapter 1 का ट्रेलर, ऋतिक रोशन से क्यों जोड़ा जा रहा कनेक्शन?

फिल्म ओजी के ओटीटी स्ट्रीम को लेकर भी जानकारी रिवील

पवन कल्याण की फिल्म ओजी 25 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म अपने थिएटर का टाइम पूरा करने के बाद ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मूवी के सैटेलाइट राइट्स स्टार मां ने हासिल किए हैं। हालांकि, मूवी के डिजिटल और सैटेलाइट का सौदा कितने में हुआ है, ये जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें... OTT पर महावतार नरसिम्हा का धमाल, रच डाला इतिहास- नेटफ्लिक्स पर इस मामले में NO.1

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी